India News ( इंडिया न्यूज़ ),Ram Mandir Update: आयोध्या स्थित राम मंदिर के उद्घाटन से पहले श्रीलंका से एक शिला अयोध्या लाई गई है। जिसे लेने के लिए स्वय यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और किरण रिजिजू भी मौजूद रहे। इस सिला के बारे में कहा जा रहा है कि ये तब की है जब रावण द्वारा कैद की गई मां सीता अशोक वाटिका में शिला पर बैठती थीं।
The stone on which Sita Maa
sat in Ashoka Vatika
was brought to Ayodhya
by Srilankan airlines.
Yogiji personally
received it with devotion 🙏 pic.twitter.com/9Ml3MU6Hbe— CoachSudhir 🇮🇳 (@SudhirPuthran) November 22, 2023
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राम मंदिर निर्माण कार्य तेजी से जारी है। 22 जनवरी,2024 को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। इस खास मौके पर सभी राम भक्तों को रामलाल की मूर्ती का इंतजार है। सूत्रों की माने तो ये मूर्ती बेहद ही खूबसूरत होगी और इसके दीदार के लिए सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। राम मंदिर में रामलाला की मूर्ती के साथ ही कुछ महापुरुषओं की भी मूर्तियां लगाने की बात चल रही है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष के अनुसार इसमें रामचंद्रदास परमहंस, स्वामी विवेकानंद, अशोक और महंत अवेद्यनाथ के नाम से अलग-अलग ब्लाक की स्थापना दी जाएगी।
ALSO READ:
IND vs AUS Final: रोहित को आई माही की याद, आंखों में नमी-ज़ुबाँ पर धोनी
Uttarkashi Tunnel Accident: टनल में फँसे सभी मजदूरों को PM मोदी का खास मैसेज