India News(इंडिया न्यूज़),Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी 2024 को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अति संवेदनशील है। धाम की पुख्ता सुरक्षा बानने के लिए थल, नभ और जल से व्यवस्था पुख्ता की जा रही है। मैनुअल एजेंसियों की तैनाती के साथ ही टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसके लिए धाम में एसटीएफ, एटीएस, पीएसी, यूपीएसएसएफ सहीत यूपी पुलिस की भारी-भरकम फोर्स को तैनात किया गया है, वहीं, एआई, एंटी ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है।
सुरक्षा के मद्देनजर सरयू नदी और घाटों पर एनडीआरएफ की टुकड़ी को तैनात किया गया है। अयोध्या में मेहमानों की सुरक्षा को लेकर बार कोडिंग का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। अयोध्या के आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि सीएम योगी के आदेश पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के के मद्देनजर अयोध्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा को देखते हुए इसे दो जोन रेड और येलो में बांटा गया है। सुरक्षा के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो और रॉ की भी सहायता ली जी रही है।
धाम में यूपी के विभिन्न जिलों के 100 से ज्यादा डीएसपी, लगभग 325 इंस्पेक्टर और 800 उपनिरीक्षकों को तैनाती की गई है। मुख्य समारोह से पहले पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 11 हजार जवान तैनात किए जाएंगे। वीआईपी सुरक्षा के लिए तीन डीआईजी, 17 एसपी, 82 डीएसपी, 40 एएसपी, 90 इंस्पेक्टर के साथ 1 हजार से ज्यादा कान्सटेबल और 4 कंपनी पीएसी को तैनात की गई है।
इस पर आईजी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए और फोर्स को बढ़ाया जा रहा है। किसी भी चूक की कोई संभावना न रहे, जिसके लिए सुरक्षा कार्य में लगी सभी एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय हो, जिस पर फोकस किया जा रहा है। चाक-चौबंद रेल सुरक्षा के लिए भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं को दर्शनीय स्थलों की जानकारी देने के लिए 250 पुलिस गाइड की तैनाती हुई है। इसके साथ ही साथ 14 जनवरी को डिजिटल टूरिस्ट ऐप भी लॉन्च किया जाएगा।
ALSO READ:
Ram Mandir: मॉरीशस सरकार का बड़ा फैसला! 22 जनवरी को हिंदू कर्मचारियों को मिलेगा 2 घंटे का अवकाश
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…