होम / Ramlala Devotees In Ayodhya Increasing : नहीं बढ़ेगा दर्शन का समय

Ramlala Devotees In Ayodhya Increasing : नहीं बढ़ेगा दर्शन का समय

• LAST UPDATED : November 27, 2021

इंडिया न्यूज, अयोध्या:

Ramlala Devotees In Ayodhya Increasing अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। माना जा रहा था कि अब यहां श्रीरामलला के दर्शन की अवधि को बढ़ाया जाएगा, लेकिन ऐसा नही होगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट सुरक्षा कारणों से दर्शन का समय बढ़ाने पर राजी नहीं है।

कार्तिक मेला पर एक दिन में 25 लाख ने किए दर्शन Ramlala Devotees In Ayodhya Increasing

रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या के बाद भी रामलला के दर्शन की अवधी पुरानी ही है। यहां पर सुबह सात बजे से 11 बजे तक और फिर दो बजे से छह बजे तक ही श्रीरामलला का दर्शन कराया जा रहा है। अयोध्या में भगवान श्रीरामलला के मंदिर निर्माण का काम शुरू होने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है। इसके साथ ही रामनगरी में लगातार धार्मिक तथा सांस्कृतिक आयोजन के बढ़ने से मंदिरों में भी काफी लोग उमड़ने लगे हैं। बीते दिन कार्तिक मेला पर एक दिन में ही 25 लाख से ज्यादा लोगों ने रामलला का दर्शन किया। इनको भी निर्धारित समय में दर्शन की अनुमति थी।

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को लेकर हुई सुरक्षा समिति की बैठक Ramlala Devotees In Ayodhya Increasing

रामलला के दर्शन के लिए बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या की वजह से इसी बीच में श्रीराम जन्मभूमि में डीजीपी मुकुल गोयल के नेतृत्व में सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इस बैठक में श्रीरामलला के दर्शन के समय अवधि को बढ़ाने पर मंथन हुआ था। इस बैठक के बाद गहन विचार किया गया, लेकिन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट दर्शन अवधि को बढ़ाने के पक्ष में नहीं है।

दर्शन का समय बढ़ाना संभव नहीं Ramlala Devotees In Ayodhya Increasing

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि सुरक्षा कारणों से यह संभव नहीं है। चंपत राय ने बीते दिनों हुए आतंकी घटना का हवाला देते हुए सुरक्षा कारणों से दर्शन अवधि को बढ़ाए जाने की बात को सिरे से खारिज कर दिया। चंपत राय ने कहा कि रामलला के दर्शन अवधि को बढ़ाना तो चाहिए लेकिन पांच जुलाई 2005 को यहां के आतंकी हमले के बाद भी कई लोग पकड़े गए हैं। इसका विकल्प हमारे कोई नहीं है, इसकी पड़ताल कैसे हो। हमें सभी की कठिनाइयां समझनी है। यहां पर श्रद्धालुओं को मात्र दिन के समय ही श्रीरामलला का दर्शन मिल सकता है।

सुरक्षा कारणों से रात में दर्शन मुश्किल हैRamlala Devotees In Ayodhya Increasing

श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के लोगों का मानना है कि बीते दिनों श्रीरामलला और अयोध्या के लिए तमाम साजिशें की जा चुकी है। यहां पर श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट विराजमान श्रीरामलला के साथ ही श्रद्धालुओं और स्थानों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है। उनका साफ कहना है कि दर्शन दिन के समय ही संभव है। कनक भवन और हनुमानगढ़ी के तर्ज पर रामलला का दर्शन रात में तो कतई संभव नहीं है।

हनुमानगढ़ी और कनक भवन जैसी परिस्थिति बनना तो एकदम संभव नहीं है। यहां पर तो कोई भी खुराफाती दिमाग वाला जनता की भीड़ में दहशत पैदा करके 50-100 लोगों की जान ले लेगा और अपना गुस्सा ठंडा करने की कोशिश करेगा। ऐसी परिस्थिति में हम कोई सलाह नहीं दे सकते। यहां पर सबकी सुरक्षा बहुत आवश्यक है। सभी श्रद्धालु लोग दिन में आए और दर्शन करें।

 

Also read Video Of Green Park Test match Gutkabaaz goes viral: मीम्स की बाढ़

Also read 4 modern Cities will Set near Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट के करीब योगी सरकार बसाएगी 4 आधुनिक शहर

Also read UP government plan : आसानी से तालाब होंगे अतिक्रमण मुक्त

Connect With Us : Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox