India News (इंडिया न्यूज़), Ramnagar: रामनगर में फायर विभाग के कर्मचारियों ने मॉक ड्रिल के माध्यम से जनता को जागरूक करने के साथ ही सतर्क रहने की अपील की। एफएसओ सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपातकाल सेवा निवेदिता कुकरेती के आदेश पर पूरे उत्तराखंड में विभाग द्वारा स्कूलों एवं पेट्रोल पंप का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता को जागरूक करने के साथ ही आग लगने की घटनाओं से बचने की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि आज यह कार्यक्रम लखनपुर स्थित पेट्रोल पंप पर किया गया है। जिसके माध्यम से ऊंची मंजिल पर लगी आग के दौरान एक आदमी इस इमारत में बेहोश हो गया है। जिसको कंधे पर लाकर किस तरह बचाने के साथ ही इस इमारत में लगी आग पर काबू पाया गया उन्होंने बताया कि इसके अलावा यह कार्यक्रम स्कूलों में भी किया जा रहा है। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।