इंडिया न्यूज, रामपुर: Rampur by-election, Azam Khan said : रामपुर में लोकसभा उपचुनाव होने हैं। इस चुनाव में अपने चहेते प्रत्याशी की जीत के लिए आजम खां हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने प्रचार के दौरान बटवारें को अपने हिसाब से परिभाषित किया और कहा कि गांधी को डरा कर देश का बंटवारा कराया गया। आजम ने कहा कि पाकिस्तान बनाने का नारा देने वाले जिन्ना थे। लेकिन मुस्लिम हिन्दुस्तान का बंटवारा नहीं चाहते थे। मौलाना आजाद आखिरी समय तक बंटवारे से इनकार करते रहे।
अपने बयान में आजम खां ने कहा कि बापू बंटवारे के लिए तैयार हो जाएंगे। यह किसी ने सोचा नहीं था। लेकिन जब बापू ही तैयार हो गए तो सभी की हिम्मत टूट गई। उन्हें तैयार कराने वाले हिंदुस्तान की सबसे बड़ी गद्दी पर बैठे थे। हिन्दुस्तान बंटा न होता तो पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान का कुछ हिस्सा और कुछ हिस्से जो औरंगजेब ने जीते थे। यहां तक की रंगून तक हिन्दुस्तान था।
यह भी पढ़ेंः तीनों सेनाओं में भर्ती प्रक्रिया के लिए तारीखों का एलान