India News,(इंडिया न्यूज): बॉलीवुड की 90 के दशक की अदाकारा जयाप्रदा की मुसीबतें बढ़ती जा रही है। दरअसल रामपुर पुलिस ने एक्ट्रेस के घर पर छापा मारा है। जयाप्रदा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दिल्ली से लेकर मुंबई तक के ठिकानों पर छापेमारी की है। एक्ट्रेस जयाप्रदा का कहीं अता पता नहीं है।
दरअसल एक्ट्रेस और बीजेपी की पूर्व सांसद जयाप्रदा को 10 जनवरी को कोर्ट में हाजिरी लगानी है। पुलिस की गिरफ्त से जयाप्रदा अभी भी दूर है। ऐसे में कोर्ट में 10 जनवरी को उनकी हाजिरी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।
बताते चले कि 2019 में आदाकारा जयाप्रदा ने बीजेपी पार्टी की ओर से रामपुर सीट से चुनाव लड़ा था। इस दौरान उन्होंने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया था। जिसके चलते ही उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उनके खिलाफ स्वार और केमरी थाने में मामला दर्ज किया गया था। स्वार थाने में जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता लागू होने के बीच 19 अप्रैल को नूरपूर गांव में सड़क का उद्घाटन करने का आरोप लगा था। जिसके बाद से ही उनके ऊपर कार्रवाई जारी है। फिलाहल अभिनेत्री को पकड़ने के लिए पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।