Rampur
इंडिया न्यूज, रामपुर (Uttar Pradesh)। दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में शुक्रवार को सपा नेता आजम खान अपने परिवार के साथ रामपुर कोर्ट में हाजिर हुए। डॉक्टर तजीन फात्मा कोर्ट व्हीलचेयर पर बैठक पहुंची थीं। गुरुवार को सुनवाई के दौरान एमपीएमएलए कोर्ट ने आजम को परिवार के साथ हाजिर होने का निर्देश दिया था।
दरअसल, सपा विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र होने के आरोप में दर्ज मुकदमे में गुरुवार को एमपी-एमएलए कोर्ट मजिस्ट्रेट ट्रायल में सुनवाई हुई। लेकिन आजम के वकील गवाह से जिरह करने के लिए कोर्ट नहीं पहुंचे। इस पर कोर्ट ने 10 हजार रुपए का हर्जाना लगा दिया था। इसके साथ ही आजम खान, अब्दुल्ला आजम खान और तंजीन को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने के लिए कहा था।
भाजपा विधायक ने दर्ज कराया था केस
सपा विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले को लेकर भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने गंज थाने में केस दर्ज कराया था। इस मुकदमे में आजम खान के अलावा उनका बेटा और पत्नी आरोपी हैं। पुलिस इस प्रकरण में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। तीनों आरोपी जमानत पर चल रहे हैं। अब एमपीएलए कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
यह भी पढ़ें: मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस खुद हुई बीमार, धक्का देते नजर आए तीमारदार, देखिए VIDEO