Rampur
इंडिया न्यूज, रामपुर (Uttar Pradesh)। प्रदेश के जनपद रामपुर में इन दिनों चुनावी माहौल है क्योंकि यहां पर विधानसभा का उपचुनाव होना है। जिसको लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर रखी जा रही है। इस बीच शहर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब एक व्यक्ति के कब्जे से 40 लाख रुपए की कीमत की साडे़ 3 किलो अफीम बरामद कर ली है।
रामपुर की शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांधी समाधि के निकट कुछ व्यक्ति बाइकों पर सवार होकर गुजर रहे थे। इस बीच चुनावों को लेकर पुलिस मुस्तैद थी और सूचना मिली की कुछ व्यक्ति भारी मात्रा में अफीम की तस्करी कर रहे हैं।फिर क्या था पुलिस और एसओजी की टीम हरकत में आ गई। जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम देते हुए प्रेमपाल नाम के व्यक्ति को 3.30 किलो अफीम सहित गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उसके चार अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। पकड़ी गई अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 लाख रुपए आंकी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला के मुताबिक शहर कोतवाली पुलिस एवं एसओजी की टीम कामयाबी हासिल करते हुए मिलक थाना क्षेत्र मे रहने वाले प्रेमपाल नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से साड़े 3 किलो अफीम बरामद की है जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है। सूचना मिल रही थी कि बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है इसी को लेकर यह कामयाबी हासिल हुई है।
यह भी पढ़ें: जेल के बाहर की दुनिया देखने को तरसेंगे माफिया-बदमाश, पेशी और ट्रायल होंगे ऑनलाइन