इंडिया न्यूज,नई दिल्ली:
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में अब उन्हें नासिक पुलिस ने नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि इस मामले में उन्हें मंगलवार को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। नासिक पुलिस द्वारा दिए गए नोटिस में राणे को 2 सितंबर को पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के खिलाफ इस मामले में अब तक 4 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। मालूम हो कि नारायण राणे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने की बात कही थी। उन्होंने कहा, उस दिन (स्वतंत्रता दिवस) बाजू में खड़े सेक्रेटरी से वह (उद्धव ठाकरे) पूछते हैं कि देश को स्वतंत्र हुए कितने साल हुए। मैं होता तो उन्हें कान के नीचे थप्पड़ मार देता।