Categories: मनोरंजन

Reality Check: फिरोजाबाद के रैन बसेरों में बिछी मिली गंदी चादरें, मेरठ में लगे CCTV; गोरखपुर में CM के दौरे में सबकुछ चकाचक

Reality Check

इंडिया न्यूज, यूपी टीम (Uttar Pradesh)। उत्तर प्रदेश में ठंड का सितम जारी हो गया है। सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहता है। वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में सर्दी का सितम बढ़ेगा। इसके मद्देनजर सीएम योगी ने प्रदेश के सभी जिलों में रैन बसेरा बनाने, अलाव और अन्य इंतजाम के निर्देश दिए हैं। लेकिन अभी भी कई जिलों में अधिकारी मस्त हैं। उन पर सीएम के आदेशों का कोई असर नहीं है। रैन बसेरों में अव्यवस्था का बोलबाला है। इसका खुलासा इंडिया न्यूज के रियलिटी चेक से हुआ है। आप भी देखिए तीन शहरों से आई रिपोर्ट-

फिरोजाबाद: हवा में नियम, महिला-पुरुष एक साथ ठहरने को मजबूर
सोमवार की रात फिरोजाबाद शहर कोहरे की चादर से ढंका नजर आया। इंडिया न्यूज़ की टीम ने प्रशासन की ओर से बनाए गए रैन बसेरों का रियलिटी चेक किया। रियलिटी चेक में नगर निगम की घोर लापरवाही नजर आई। बस स्टैंड रैन बसेरों को छोड़कर कहीं भी हीटर का इंतजाम नहीं मिला। इसके साथ ही रेन बसेरा में गंदी चादर बिछी मिली। कोविड़ नियमों का कोई भी पालन नजर नहीं आया।

दिखावे के लिए मास्क सैनिटाइजर रखे मिले, लेकिन उनका उपयोग बिल्कुल भी नहीं कराया जा रहा है। कह सकते हैं मनमानी में नियम हवा नजर आए। महिलाएं भी पुरुषों के साथ एक ही रेन बसेरे में रुकने को विवश हैं। महिलाओं के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं की गई है, इसके साथ ही शराब आदि नशा करने के बाद लोग रैन बसेरों में सोते मिले। इंडिया न्यूज़ की टीम ने जलेसर रोड पुल के नीचे बने रैन बसेरे, कोटला चुंगी चौराहे पुल के नीचे बजे रैन बसेरे और बस स्टैंड पर बने रैन बसेरा का रियलिटी चेक किया।

फिरोजाबाद रैन बसेरे में ठहरे लोग।

मेरठ: रजिस्टर पर एंट्री के बाद ही ठहरने को मिलेगा
मेरठ के सूरज कुंड पर रैन बसेरा बनाया गया है। इस बार यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आने जाने वाले हर व्यक्ति पर कैमरे के माध्यम से नजर रखी जा रही है और वहीं पर केयरटेकर के रूप में काम कर रहे व्यक्ति द्वारा रजिस्टर में एंट्री की जा रही है। रैन बसेरे में रुकने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड लेकर उसका नंबर रजिस्टर में लिखा जा रहा है। उसी के बाद उसे रैन बसेरे के कमरे में रुकने की इजाजत दी जा रही है।

इस बार जो रैन बसेरे की जो तस्वीर आप देख रहे हैं वह पिछले बार की स्थिति से इस बार जो स्थिति है, वह बहुत अच्छी है। चाहे हम रजाई गद्दे की बात करें या शौचालय की बात करें या कमरे के अंदर लोगों के द्वारा शराब पीकर हंगामा करने की बात करें तो इस बार ऐसा कुछ नहीं देखा गया कह सकते हैं कि पिछली बार से इस बार की जो रैन बसेरे की जो तस्वीरें है वह अच्छी है।

ये तस्वीर मेरठ में सूरजकुंड रैन बसेरे की है। यहां अभी कोई भी रहने नहीं आया है।

गोरखपुर: सीएम ने खुद जांची हकीकत
सीएम योगी ने सोमवार की रात गोरखपुर महानगर के तीन रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे स्टेशन के पास, कचहरी बस स्टेशन के पास तथा झूलेलाल मंदिर के पास बने रैन बसेरों का निरीक्षण कर वहां ठहरे लोगों से बातचीत कर उपलब्ध सुविधाओं की पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से जरूरतमंदों में कम्बल व भोजन का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री ने तीनों रैन बसेरों के बाहर भी जरूरतमंद लोगों में उच्च गुणवत्ता के कंबल व भोजन का वितरण कर उन्हें आश्वस्त किया कि उनके रहते किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

गोरखपुर में सीएम योगी ने जरुरतमंदों को कंबल बांटें।

सीएम ने कहा कि जिला प्रशासन व नगर निकायों को निर्देशित किया गया है कि रैन बसेरों का व्यवस्थित संचालन करें। इसमें स्वयंसेवी संगठनों की भी मदद ली जाए। कोई भी बेसहारा या जरूरतमंद सड़कों पर ठिठुरता न दिखाई दे। उनके ठहरने की सम्मानजनक व्यवस्था कराई जाए। इसके साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में हर जरूरतमंद को कंबल व ऊनी कपड़े उपलब्ध कराए जाएं, हर जगह पर पर्याप्त अलाव की व्यवस्था हो।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता अजय राय लटके झटके वाले बयान पर कायम, बोले- मैंने कुछ भी गलत नहीं बोला, डंके की चोट पर अमेठी से लड़ेंगे राहुल गांधी

Connect Us Facebook | Twitter

Bhola Nath Sharma

Recent Posts

CM Yogi: शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेंगे 1200

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…

5 months ago

UP News: 12 किलोमीटर चलने के बाद ऑटो की सवारियों को दिखा अजगर! मची भगदड़

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…

5 months ago

Allahabad High Court: HC ने खारिज की याचिका, फैसला कांग्रेस के सांसदों के पक्ष में

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…

5 months ago

Bahraich News: भेड़ियों का आतंक! मासूम बच्चों की ले ली जान

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…

5 months ago