India News (इंडिया न्यूज),Kashi Vishwanath: बीते दो साल में बाबा विश्वनाथ में भारी तदाद भक्त पहुंचे हैं। ऐसे में यहां काशी कॉरिडोर बनने के बाद 12 करोड़ 92 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु काशी विश्वनाथ धाम दर्शन करने आए। पीएम नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को काशी कॉरिडोर का उद्घाटन किया था। जिसके बाद से यहां आने वाले भक्तों की तदाद में लगातार बढ़ोतरी हुई है।
यहां हर दिन लाखों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं। सावन के दिनों में तो ये तदाद कई गूना बढ़ जाती है। ऐसे में काशी विश्वनाथ धाम की ओर से पिछले 2 सालों में यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या की लिस्ट जारी की है।
लिस्ट के मुताबिक, 6 दिसंबर 2023 तक 12 करोड़ 92 लाख 24 हजार से ज्यादा भक्कों ने दर्शन किए हैं। दिसंबर अंत तक से आकड़ा 13 करोड़ पार करने का अनुमान लगाया जा रहा है। दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओ का कहना है कि उन्हें यहां आने पर बहुत ही अच्छा लगता है। यहां आने से सभी की मन्नत पूरी होती है और मन को भी शांति मिलती है।
ALSO READ:
Azamgarh में अनियंत्रित कार ने 5 लोगों को रौंदा, दो की मौके पर मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा! कार और ट्रक की भिड़ंत, 8 लोगों की जिदा जलकर मौत
बेटा बना हैवान, मां का सिर किया धड़ से अलग फिर पूरे गांव में लेकर घूमा