इंडिया न्यूज, lucknow: Reduction in the rate of bars : इन दिनों मकान बनवाना सस्ता हुआ है। कारण है कि सरिया के रेटों में कमी आ रही है। ऐसा निर्यात ड्यूटी बढ़ने के कारण हो रहा है। रेटों में करीब चार हजार रुपये प्रति टन की गिरावट आई है। हालात यह है कि इन दिनों सरिया के रेट 72 हजार टन से घटकर 68 हजार रुपए प्रति टन पर आ गए हैं। ब्रांड वाली सरिया 94 हजार रुपये टन थी जिसके रेट घटकर 93 हजार रुपए प्रति टन हो गए हैं।
स्टील फील्ड के जानकारों का कहना है कि एक्सपोर्ट डयूटी बढ़ने से विदेश में आपूर्ति कम हुई है। इसका असर इस्पात बाजार पर साफ तौर पर पड़ रहा है। वहीं डिमांड भी कम है। इससे माल डंप होने की स्थिति में है। ऐसे में सरिया का भाव कम हो रहा है।
यह भी पढ़ेंः सीएम योगी ने कसा अखिलेश पर तंज, एक घंटे तक भाषण देते रहे नेता प्रतिपक्ष, लगा चुनावी भाषण है