होम / Relief for railway passengers : लखनऊ मेल समेत कई ट्रेनों में 28 से मिलने लगेगा बेड रोल

Relief for railway passengers : लखनऊ मेल समेत कई ट्रेनों में 28 से मिलने लगेगा बेड रोल

• LAST UPDATED : March 25, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

Relief for railway passengers  रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई। अब उन्हें बेड रोल लेकर सफर करने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। लखनऊ मेल समेत कई अन्य ट्रेनों  में 28 से बेड रोल रेलवे उपलब्ध करवाने जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण यह सुविधा दो साल से बंद थी। 28 मार्च से लखनऊ जंक्शन से चलने वाली 12229/12230 लखनऊ मेल में, 20413/20414 वाराणसी-इन्दौर-वाराणसी काशी महाकाल एक्सप्रेस में 29 मार्च से एसी क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को बेडरोल मिलने लगेगा।

कई अन्य ट्रेनों में भी मिलेगा बेडरोल Relief for railway passengers

ट्रेन 12419/12420 लखनऊ-नई दिल्ली गोमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 12429/12430 लखनऊ-नई एसी एक्सप्रेस में छह अप्रेल से यात्रियों को बेडरोल मिलेगा। रेलवे छह अप्रैल से ही ट्रेन12237/12238 वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस में भी बेडरोल उपलब्ध कराएगा। 14265/14266 वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस में 10 अप्रैल से बेडरोल दिया जाएगा। रेलवे ने मार्च 2020 में कोरोना के कारण बेडरोल की आपूर्ति पर रोक लगा दी थी।

कई यात्री दोबारा इस सेवा को बहाल करने की मांग कर रहे थे। इस पर रेलवे बोर्ड ने नौ मार्च को आदेश देकर तत्काल प्रभाव से बेडरोल आपूर्ति पर लगी रोक हटाने की मांग की थी। जिस पर पूर्वोत्तर रेलवे ने पुष्पक एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों में गुरुवार को बेडरोल की आपूर्ति बहाल की थी। अब वीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल में 28 मार्च से बेडरोल उपलब्ध कराया जाएगा।

Also Read : Yogi Sarkar Swearing In Lucknow : सीएम योगी ने 50 मंत्रियों और दो डिप्टी सीएम के संग ली शपथ, पीएम मोदी भी रहे मौजूद

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox