इंडिया न्यूज, kanpur: relief from heat : तेज गर्मी और लू के थपेड़ों ने आमजन को परेशान कर दिया था। इन दिनों एक्टिव हुए प्री मानसून ने गर्मी से राहत मिल रही है। बुधवार सुबह कानपुर के आउटर क्षेत्र में बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा हो गया। सुबह से चल रही ठंडी हवाओं ने भी लोगों को काफी राहत दी। मौसम विज्ञानियों ने 28 मई तक ने संभावना जताई है कि पारा 40 डिग्री से कम ही रहेगा।
मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बुधवार को सुबह हुई बूंदाबांदी की वजह से मिनिमम तापमान में 3.9 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है। इसके बाद तापमान 22 डिग्री हो गया है। बता दें कि सोमवार से पहले तक मिनिमम टेंप्रेचर 30 डिग्री तक पहुंच गया था। बुधवार को पनकी, सरायमीता, गंगागंज, भौंती समेत अन्य जगहों पर बूंदाबांदी हुई।
बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही लगी हुई है। बादलों की वजह से लोगों को तपती धूप से थोड़ी राहत मिल गई है। वहीं अधिकतम तापमान भी 33 डिग्री के आसपास बना हुआ है। आगे 48 घंटों तक ऐसी ही राहत की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक इस बार यूपी में जून के पहले हफ्ते में मानसून पूरी ताकत से आएगा। इस बार औसत से अधिक बारिश की संभावना पहले ही मौसम विज्ञानी जाहिर कर चुके हैं।
Connect With Us : Twitter | Facebook