होम / Relief in Travel : लखनऊ-गोरखपुर, पाटलीपुत्र समेत दो दर्जन ट्रेनें पटरी पर लौटीं

Relief in Travel : लखनऊ-गोरखपुर, पाटलीपुत्र समेत दो दर्जन ट्रेनें पटरी पर लौटीं

• LAST UPDATED : June 11, 2022

इंडिया न्यूज, गोरखपुर

Relief in Travel : गोंडा जंक्शन स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के चलते बीते 17 मई से रद्द ट्रेनें बहाल हो गई। इनमें लखनऊ से गोरखपुर, लखनऊ से पाटलीपुत्र समेत दो दर्जन ट्रेनें शामिल है। इन ट्रेनों में यात्री एडवांस और तत्काल में सीटों का आरक्षण करवा सकते है। यह जानकारी पूर्वात्तर रेलवे के सीपीआरओ पीके सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि अधिकांश ट्रेनें 10 जून से दोनों दिशाओं से बहाल कर दी गई है। इससे यात्रियों को काफी मिलेगी। वहीं कुछ ट्रेनें अभी बाकी है। जिन्हें जल्द बहाल कर दी जाएगी। (Relief in Travel)

 

 

ये ट्रेनें बहाल, सीटों का आरक्षण शुरू (Relief in Travel)

गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर, बरौनी-लखनऊ जं. बरौनी समेत, लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र-लखनऊ जं., गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर, गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर, ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर, छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी, दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा, न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर, अनन्नद विहार टर्मिनस-सहरसा, आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी, छपरा-मथुरा-छपरा, जयनगर-अमृतसर-जयनगर, कटिहार-अमृतसर-कटिहार, रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल, दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा, सहरसा-अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

(Relief in Travel)

यह भी पढ़ेंः इटावा में महिला थानाध्यक्ष ने सिपाही संग लिए सात फेरे 

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox