अब आठ बजे के बाद भी खुल सकेंगे बाजार
कोरोना के लगातार कम होते मामलों के चलते सरकार ने लिया फैसला
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
मार्च 2020 से लगातार परेशानियों का सामना करने वाले राष्टÑीय राजधानी के लाखों दुकानदारों के लिए राहत भरा समाचार है। सोमवार से वे अपनी दुकानें रात आठ बजे के बाद भी खुली रख सकेंगे। इससे उनको राहत मिलेगी और सरकार का यह फैसला आर्थिक रूप से उनके लिए बहुत अधिक राहत भरा होगा, क्योंकि आने वाले दिनों में बहुत सारे त्योहार हैं। व्यापारिक संगठनों की सरकार से मांग थी कि इन दिनों ग्राहकों की आवक बाजारों में ज्यादा रहती है इसलिए उन्हें रात आठ बजे के बाद भी दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए। उधर सरकार ने लगातार घटते मामलों को देखते हुए रेस्टोरेंट, बार, बाजार और मॉल को लेकर लागू समय सीमा की पाबंदी हटा दी है। दिल्ली सरकार ने अब रात 8 बजे के बाद भी बाजार और मॉल खोलने की इजाजत दे दी है। दिल्ली आपदा विकास प्राधिकरण यानी ने बीते दिनों इस संबंध में भेजे गए सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया के जरिये दिल्लीवासियों को बाजार और मॉल खोलने की समय सीमा की पाबंदी हटने की जानकारी दी। सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि अभी तक कोरोना के चलते दिल्ली के बाजारों को शाम 8 बजे तक खुलने की इजाजत थी। कम होते मामलों की वजह से सोमवार से समय सीमा हटाई जा रही है। अब बाजार अपने सामान्य समयानुसर खुल सकेंगे।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…