इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Rita Bahuguna Want Election Ticket for Son: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) की वोटिंग में थोड़ा ही समय बाकी है। बीजेपी की सीनियर सांसद रीता बहुगुणा जोशी (MP Rita Bahuguna Joshi) ने एक बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके बेटे मयंक जोशी (Mayank Joshi) को लखनऊ कैंट (Lucknow Cantt) से टिकट मिले। बेटे के टिकट के लिए वो सांसद पद से भी इस्तीफा देने को तैयार है। इस सम्बंध में मैनें केंद्रीय नेतृत्व को पत्र लिखकर अपनी बात कही है। अगर मौजूदा सांसद के बेटे को टिकट देने में दिक्कत है तो वो अपने पद से इस्तीफा दे सकती हैं।
रीता बहुगुणा की मांग के साथ ही लखनऊ कैंट सीट को लेकर बीजेपी में कई दावेदार हो गए हैं क्योंकि यह भाजपा की सबसे सेफ सीटों में से एक है। उन्होंने कहा है कि मेरा बेटा पिछले 12 सालों से राजनीति में एक्टिव है और लोगों के लिए काम कर रहा है। ऐसे में उनके बेटे मंयक जोशी को टिकट मिलना चाहिए।
रीता के अलावा बीजेपी में अपने बेटों के लिए टिकट मांगने की लिस्ट में बीजेपी सांसद जगदम्बिका पाल, केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का नाम शामिल है। इन सभी नेताओं ने विधानसभा चुनाव में अपने बेटों कि लिए टिकट मांगा है।
रीता बहुगुणा जोशी पहले उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री थीं। साल 2019 में इलाहाबाद सीट से भाजपा ने उन्हें टिकट दिया। चुनाव में विजयी होने पर मंत्री पद से उन्होंने इस्तीफा दिया था। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रहीं डॉ. जोशी महापौर भी रह चुकी हैं।
Read More: Chandrashekhar Azad will Fight Alone : समाजवादी पार्टी से नहीं बात, आजाद लड़ेंगे अकेले चुनाव
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…