होम / ऑटो की बाइक में टक्कर लगने से दो की मौत, 10 घायल

ऑटो की बाइक में टक्कर लगने से दो की मौत, 10 घायल

• LAST UPDATED : August 7, 2022

इंडिया न्यूज, औरैया (Road Accident) : औरैया में बिजली घर के पास हाईवे पर ऑटो और बाइक आपस में टक्करा गए। इसमें ऑटो व बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि 10 सवारियां घायल हो गई। पुलिलस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना लगते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

पशु व्यापारियों को छोड़ने जा रहा था ऑटो चालक

अयाना के बटपुरा गांव निवासी मुनेश का बेटा आशीष (30) ऑटो चालक था। वह रविवार को गांव के पशु व्यापारियों को लेकर बाबरपुर बकरमंडी बाजार गया था। वहां से अयाना लौटते समय व्यापारियों के साथ कुछ लोग और ऑटो में बैठ गए। ऑटो चालक गलत दिशा में हाईवे पर ऑटो ले गया। तभी कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र के अमरौधा पातेपुर गांव निवासी सुरेश दोहरे का बेटा महेंद्र (25) बाइक से इटावा के तुर्कपुरा-पहाड़पुर स्थित अपनी ससुराल पत्नी व बच्ची के पास जा रहा था।

टक्कर लगने के बाद पलट गया ऑटो

हाईवे पर अजीतमल बिजली घर के पास पहुंचने पर ऑटो व बाइक सवार में टक्कर हो गई। हादसे की वजह से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो सवार बालिस्टर, दीवान सिंह, राजा, लालू, अशोक, सुखराम, बुद्धिमान, ऑटो चालक व बाइक सवार युवक समेत करीब 12 घायल हो गए।

पुलिस ने घायलों को लेकर अजीतमल सीएचसी पहुंची, जहां पर डॉक्टर ने ऑटो चालक आशीष व बाइक सवार महेंद्र को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल बटपुरा निवासी बालिस्टर को डॉक्टर ने सैफई रेफर किया। सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार ने बताया कि ऑटो और बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है।

यह भी पढ़ेंः एमएलए अब्बास अंसारी की तलाश में गाजीपुर, मऊ व दिल्ली में छापेमारी

यह भी पढ़ेंः आजम खां को सांस लेने में दिक्कत होने पर अस्पताल में भर्ती

यह भी पढ़ेंः बेटे ने मां की ईंट से कूंचकर की हत्या, बर्तन की आवाज सुनकर पड़ोसी महिला ने देखा शव

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox