इंडिया न्यूज, कानपुर देहात (Road Accident in UP) : कानपुर देहात में कानपुर-इटावा हाईवे पर बारिश के दौरान तेज रफ्तार वैन अनियंत्रित होकर सड़के किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में दंपति व उनके बेटे की मौत हो गई जबकि साला व साढ़ू गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मंगलपुर के भंदेमऊ गांव निवासी मदन सिंह (55) दलहन अनुसंस्थान संस्थान में मेड के पद पर कार्यरत थे। वह पत्नी रानी (50) और दूसरे नंबर के बेटे दिनेश (30) के साथ कल्याणपुर कानपुर नगर स्थित दलहन अनुसंधान संस्थान परिसर में बने सरकारी आवास में रहते थे। बाकी तीन बेटे परिवार के साथ भंदेमऊ गांव में रहते हैं। शनिवार को मदन सिंह के भतीजे रत्नेश (35) की ब्रेन हेमरेज होने से मौत हो गई थी।
उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मदन परिवार समेत वनवारीपुर कांधी निवासी साला कैलाश और रावतपुर कानपुर नगर निवासी साढ़ू राममिलन के साथ वैन से भंदेमऊ गांव आ रहे थे। वैन दिनेश की थी और वह ही चला रहा था।
बारिश की वजह से मुक्ता गांव के पास हाईवे पर वैन फिसल गई और दिनेश स्टेयरिंग नहीं संभाल सका। वैन सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। आसपास के लोगों ने वैन में फंसे सभी लोगों को बार निकाला। इसके बाद सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मदन, रानी और दिनेश को मृत घोषित कर दिया। राममिलन व कैलाश भर्ती हैं। थाना प्रभारी गंगा सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः नोएडा कमिश्नर को साढ़े 11 करोड़ का मानहानि का नोटिस
यह भी पढ़ेंः छात्रा का निजी अस्पताल में जबरन गर्भपात कराने पर मौत, रक्षाबंधन पर घर से थी निकली
यह भी पढ़ेंः आंतकी नदीम जैश-ए मुहम्मद का था सदस्य, यूपी में बड़े हमले की कर रहा था तैयारी
यह भी पढ़ेंः सीएम योगी व भाकिमो नेता को बम से उड़ाने की धमकी, 15 दिन में देख लेने की चेतावनी
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…