India News (इंडिया न्यूज़), Roorkee News: रुड़की के रामनगर स्थित एक निजी होटल में रुड़की के सत्ताधारी विधायक प्रदीप बत्रा पर सिविल लाइन निवासी पंजाबी परिवार ने उनकी संपत्ति जबरन कब्जाने का आरोप लगाते हुए जान का खतरा बताया है। दरअसल भाजपा विधायक अक्सर विवादों के घेरे में घिरे रहते हैं। वहीं शहर विधायक प्रदीप बत्रा अब रुड़की सिविल लाइन स्थित एक संपत्ति को लेकर प्रदीप बत्रा एक बार फिर बड़े विवादों में घिर गए है।
इस बार उन्हीं के पंजाबी समाज के लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि शहर विधायक प्रदीप बत्रा उनकी बेशकीमती सम्पत्ति कब्जाना चाहते हैं। जो लगातार उन पर दबाव बना रहे हैं। वहीं पीड़ित परिवार द्वारा आरोप लगाते हुए बताया गया कि दो दिन पहले अचानक कुछ लोग उनके घर पर पहुचे और हल्ला गुल्ला करते हुए उनकी बंद पड़ी सम्पत्ति का ताला तोड़ने लगे। जिसके बाद उनके द्वारा दबँगो का विरोध करते हुए उन्हें रोकने की कोशिश की गईं तो दबँगो द्वारा उनके साथ धक्का मुक्की की गईं और बताया गया कि वो विधायक के लोग है इस प्रॉपर्टी पर कब्ज़ा करने का उन्हें विधायक द्वारा कहा गया है।
जिसको लेकर उन्होंने कोतवाली रुड़की में तहरीर दी गयी थी। पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्हें विधायक के गुर्गो से जान माल का खतरा है। जिसको लेकर उन्हें पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है। वहीं पीड़ित परिवार के समर्थन में पत्रकार वार्ता में पहुंची जेसीपी राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने नगर विधायक प्रदीप बत्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि विधायक एक जनप्रतिनिधि होते हुए गलत कर रहे हैं और वह पीड़ित परिवार के साथ हैं और उन्हें न्याय दिलाकर रहेंगी।