होम / Roorkee News: एसएमसी चुनाव प्रक्रिया शुरू, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बढेड़ी राजपूतान में विद्यालय प्रबंध समिति का होना है चुनाव

Roorkee News: एसएमसी चुनाव प्रक्रिया शुरू, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बढेड़ी राजपूतान में विद्यालय प्रबंध समिति का होना है चुनाव

• LAST UPDATED : April 28, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), Roorkee News (रूड़की):  राजकीय प्राथमिक विद्यालय बढेड़ी राजपूतान में विद्यालय प्रबंध समिति का चुनाव होना है। जिसको लेकर चुनाव प्रक्रिया सुबह 9 बजे से ही शुरू हो गई है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति का चुनाव होना है।

12 सदस्यों के होने है चुनाव

उन्होंने बताया कि चुनाव कराने के लिए एक समिति का गठन किया जाता है। जिसमें प्रधान उपप्रधान सेक्रेटरी सचिव व वार्ड मेंबर शामिल होते हैं। उन्होंने बताया कि इस चुनाव के माध्यम से चुनकर आए लोग प्रतिमाह होने वाली बैठक में पास होने वाले प्रस्ताव सरकार तक पहुंच सके। उन्होंने बताया कि इस चुनाव के माध्यम से 12 सदस्यों का चयन किया जाता है वही दोपहर एक बजे तक मतदान चलेगा जिसके बाद मतगणना की जाएगी।

चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा

वहीं इस दौरान बड़ी बात यह रही कि चुनाव कराने के लिए गठित की गई समिति का कोई भी सदस्य चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी नही पहुंचा। प्रधानाध्यापक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि समिति के सभी सदस्यों को उनके द्वारा पहले ही अवगत करा दिया गया था और रजिस्टर में हस्ताक्षर भी कराए गए थे। लेकिन समिति का कोई भी सदस्य अभी तक नहीं पहुंचा है। जिसको लेकर उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सेक्रेटरी ग्राम प्रधान व वार्ड नंबर समेत सभी को इस बाबत जानकारी दी गई थी लेकिन चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी अभी तक कोई नहीं पहुंचा है।

ये भी पढ़ें:- Rahul Gandhi: राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि के मामले में केस की सुनवाई फिर बढ़ी, अब इतनी तरीक को होगी सुनवाई

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox