Roorkee
इंडिया न्यूज, रुड़की (Uttarakhand) । रुड़की में हत्या कर शव फेंकने की गुत्थी का रुड़की एसओजी की मदद से पुलिस ने आज खुलासा कर लिया। पुलिस कप्तान अजय सिंह के 48 घंटे के अल्टीमेटम के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मुख्य आरोपी समेत चार आरोपियों को धर दबोचा गया। छानबीन में सामने आया कि नशे की आदत और पुरानी रंजिश के चलते युवक के दोस्त ने ही लोहे की रॉड से सिर पर हमला करते हुए और चाकू से वार कर मौत के घाट उतारा था। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने सिविल लाइंस कोतवाली में खुलासा करते हुए रुड़की एसओजी और पुलिस टीम को शाबाशी दी है। पूरे मामले का पर्दाफाश करने में रुड़की एसओजी प्रभारी जहांगीर अली और उनकी टीम की भूमिका अहम रही है।
दो दिन पहले मिला था खेत में शव
दो दिन पूर्व रुड़की के राजविहार के पास गन्ने के खेत में खून से लथपथ एक अज्ञात शव मिला था। शव के पास से ही एक हेलमेट भी पुलिस को बरामद हुआ था हालांकि शव के पास कोई ऐसी चीज नहीं मिल पाई थी जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस ने शव का पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया दिया था। प्रथमदृष्टया मामला हत्या का लग रहा था। जिसके मद्देनजर पुलिस कप्तान अजय सिंह ने घटना के खुलासे को लेकर प्रभारी निरीक्षक को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस और एसओजी की कई टीमों का गठन किया गया। जिसमे एसओजी प्रभारी जहांगीर अली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए पुलिस टीमों के साथ मिलकर घटना का पर्दाफाश कर दिया।
पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को धरदबोचा साथ ही घटना में प्रयुक्त सामान भी बरामद कर लिया। घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया मृतक की शिनाख्त सचिन उर्फ काका निवासी मोहनपुरा मोहम्मदपुर रुड़की के रूप में हुई थी। मृतक के पिता घनश्याम पुत्र कबूल सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की गई।
करीबी दोस्त निकला हत्यारा
जांच में सामने आया कि मृतक सचिन का करीबी दोस्त शादाब उर्फ पल्कू पुत्र नूर हसन निवासी ढंडेरा सचिन से पुरानी रंजिश रखता था और दोनो नशे के आदि थे। शादाब ने बदला लेने की नीयत से पहले सचिन को नशा कराया और जब वह ज्यादा नशे में हो गया तब उसे राजविहार के पास खेत मे लाकर लोहे की रॉड से हमला करते हुए मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान आरोपी शादाब के साथ उसके साथी शेरू उर्फ आमिर पुत्र शहनवाज व आसिफ उर्फ बोनी पुत्र गुलफाम निवासीगण ढंडेरा भी मौजूद रहे जो मृतक का सामान लूट ले गए।
वहीं घटनास्थल पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति गौतम पुत्र पवन निवासी कर्नल इन्क्लेव रुड़की की नजर मृतक और पास पड़ी मोटरसाइकिल पर पड़ी तो वह मृतक मृतक की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मृतक की मोटरसाइकिल व घटना में इस्तेमाल लोहे की रॉड व अन्य सामान भी बरामद कर लिया।
यह भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की जांच हुई तेज, बीएसपी के इन दो सांसदों की बढ़ सकती हैं मुसीबतें