Roorkee
इंडिया न्यूज, रुड़की (Uttarakhand): उत्तराखंड में महिलाओं और छात्राओं के साथ आए दिनों होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड पुलिस गोरा शक्ति ऐप लांच किया गया है। जिसके प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी उत्तराखंड मित्र पुलिस को सौंपी गई है।
महिलाओ की सुरक्षा का बीड़ा उठाने वाली पुलिस द्वारा महिलाओं और स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राए के मोबाइल फोन में गोरा शक्ति ऐप डाउनलोड करा रही है जिससे आपातकालीन स्थिति में ऐप की सहायता से पुलिस की मदद मिल सके ताकि समय रहते किसी बड़ी घटना को रोका जा सके।
सीओ मंगलौर पंकज कुमार गैरोला ने बताया कि महिलाएं व छात्राओ द्वारा आपातकालीन स्थिति में इस ऐप के माध्यम से एक क्लिक करने पर ही पुलिस की सहायता प्रदान की जाएगी और इस गौरा शक्ति ऐप के माध्यम से पुलिस तुरंत सहायता के लिए पहुंच जाएगी।
यह भी पढ़ें: UKPSC Exam 2022: आठ जनवरी को होगी पटवारी, लेखपाल भर्ती परीक्षा, ऐसे मिलेंगे एडमिट कार्ड