होम / RRB NTPC Student Protest : रेलवे ने भी जारी किया अलर्ट, कई जिलों में सतर्कता के निर्देश

RRB NTPC Student Protest : रेलवे ने भी जारी किया अलर्ट, कई जिलों में सतर्कता के निर्देश

• LAST UPDATED : January 28, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

RRB NTPC Student Protest : रेलवे भर्ती परीक्षा रिजल्ट आने के बाद हो रहे हंगामे और बिहार में बंद को देखते हुए रेलवे ने यूपी के कई स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखा है। रेलवे स्टेशन और पटरियों की निगरानी के लिए सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है। साथ ही पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में विशेष रूप से सतर्कता बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं। गोरखपुर में जंक्शन, डोमिनगढ़, कुसम्ही, कैंट, नकहा स्टेशन पर आरपीएफ की विशेष टीमें लगाई गई हैं।

वाराणसी और प्रयागराज में विशेष टीमें तैनात (RRB NTPC Student Protest)

वाराणसी और प्रयागराज में भी कई टीमें तैनात कर उन्हें अलर्ट किया गया है। साथ ही खुफिया विभाग को भी सक्रिय किया गया है। छात्र संगठनों और छात्र नेताओं से संवाद करने के निर्देश दिए गए हैं। एलआईयू व जिले की सर्विलांस टीमें भी एक्टिव हो गई हैं। असिस्टेंट कमांडेंट आरवी सिंह ने बताया कि गोरखपुर जंक्शन और आसपास के स्टेशनों तथा रेल पटरियों के किनारे आरपीएफ के डेढ़ सौ जवान तैनात किए गए हैं।

(RRB NTPC Student Protest)

Also Read : Amit Shah will Seek Door-to-Door Vote : घर-घर वोट मांगेंगे अमित शाह, 29 को करेंगे माता शाकुंभरी दर्शन

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox