इंडिया न्यूज, लखनऊ:
RTPCR Necessary for Entry in UP: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैटक की जिसमें उन्होंने अधिकारियों को राज्य में आने वाले हर यात्री की आरटीपीसीआर जांच जरूरी होगी। हर व्यक्ति को बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर जांच कराना जरूरी होगा, बिना जांच कराए उत्तर प्रदेश में एंट्री नहीं मिलेगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें आगे जाने दिया जाएगा।
सीएम योगी ने अफसरों से कहा कि दूसरे देशों और प्रदेशों से उत्तर प्रदेश आ रहे हर व्यक्ति की आरटीपीसीआर जांच की जाए। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर बिना जांच किए किसी यात्री को बाहर न आने दिया जाए। ये आदेश कब से प्रभावी होगा। इसका लिखित आदेश अभी तक जारी नहीं हुआ है। इसके साथ ही सीएम ने केंद्र सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस को प्रभावी रूप से लागू करने के आदेश दिए हैं। मास्क को अनिवार्य करने और कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन कराने के लिए भी कहा है।
बैठक में सीएम योगी ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर लखनऊ के केजीएमयू, पीजीआई में जीनोम सीक्वेंसिंग की रफ्तार को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम ने गोरखपुर, झांसी, मेरठ में तेजी से जीनोम सीक्वेंसिंग की व्यवस्था करने को कहा है।
प्रदेश में अब तक 16 करोड़ 31 लाख से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं। जिसके चलते कोविड टेस्टिंग और टीकाकरण में उत्तर प्रदेश देश में शीर्ष स्थान पर है। प्रदेश में 5 करोड़ 6 लाख से अधिक लोगों को कोविड टीके की दोनों डोज लगा दी गई हैं। राज्य में 11 करोड़ 25 लाख लोगों को टीके की पहली डोज दे दी गई है।
बीते 24 घंटों में प्रदेश में 1 लाख 53 हजार 569 टेस्ट किए गए हैं, इसमें 7 नए संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई। यूपी में 8 करोड़ से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। राज्य में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 100 से कम होकर 92 पहुंच गई है। जिसके साथ रिकवरी रेट अब 98.7 प्रतिशत पहुंच गया है।
Read More: Omicron Reaches 23 Countries कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की बढ़ती रफ्तार, 23 देशों में पहुंचा
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…