इंडिया न्यूज, मुजफ्फरनगर (Kanwar Yatra 2022)। हरिद्वार से गंगाजल लेकर चले यूपी और हरियाणा के कांवड़ियों के बीच बवाल हो गया। रुड़की में मंगलौर के पास पहले दोनों गुट भिड़े, इसके बाद मुजफ्फरनगर के छपार क्षेत्र में जमकर लाठी-डंडे चले। मुजफ्फरनगर के सिसौली के कावड़िए शिवरात्रि की सुबह हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस लौट रहे थे। मंगलौर के पास रोहतक के डाक कावड़ियों के साथ आगे निकलने के होड़ में उनका झगड़ा हो गया।
हाईवे पर दोनों गुट भिड़े तो भगदड़ की स्थिति बन गई। पुलिस ने हरियाणा के 5 कांवड़ियों को हिरासत में लिया है। यूपी के कांवड़ियों का आरोप है कि उनके एक साथी की हत्या कर दी गई है और चार-पांच घायल हैं। हालांकि अभी पुलिस को शव बरामद नहीं करा सके हैं। पुलिस का कहना है कि यूपी के कावड़िए हत्या का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन अभी शव नहीं मिला है। इसे लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। अब देखना है कि होता क्या है।
यह भी पढ़ेंः द्रौपदी मुर्मू बनीं देशी की 15वीं राष्ट्रपति