इंडिया न्यूज, गोरखपुर (Uttar Pradesh)। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मरीज की मौत पर बवाल हो गया। परिजनों ने डॉक्टरों पर एक्सपायर ब्लड चढ़ाने का आरोप लगाया है। यह भी कहा है कि इस बारे में शिकायत करने पर डॉक्टरों ने उनसे मारपीट भी की है। मरीज कुंवर शंकर पांडेय के भाई जयशंकर पांडेय ने कहा है कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती उनके भाई कुंवर शंकर को मना करने के बावजूद न केवल एक्सपायर ब्लड चढ़ाया गया, बल्कि चिकित्सकों ने उनके साथ मारपीट भी की। गलत खून चढ़ाने से उनके भाई की मौत हो गई। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत गुलरिहा थाना पुलिस से की है।
सहजनवां थाना क्षेत्र के जाल्हेपार गांव निवासी जयशंकर पांडेय ने बताया है कि उनके भाई कुंवर शंकर पांडेय का 15 दिन पहले ट्रेन दुर्घटना में एक पैर कट गया था। इसके बाद उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। आरोप है कि ड्रेसिंग के नाम पर हर दिन 500 रुपये और ऑपरेशन के लिए 20 हजार रुपये वसूले गए। शुक्रवार को भाई को एक्सपायर ब्लड चढ़ाया जा रहा था, तो इसका विरोध किया गया। इस पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उनके साथ मारपीट की। उन्होंने आरोप लगाया कि एक्सपायर ब्लड और गलत दवाओं की वजह से उनके भाई की मौत हो गई।
मौत की सूचना पर मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात परिजनों को समझाते हुए शव को मोर्चरी में रखवाया। शनिवार को पुलिस की देखरेख में पोस्टमार्टम किया गया। गुलरिहा थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। मामला संज्ञान में नहीं आया है। विभाग से मामले की जानकारी ली जाएगी। उधर, कॉलेज प्राचार्य ने कहा कि अगर पीड़ित पक्ष की ओर से शिकायत मिलती है तो जांच कराई जाएगी। जो भी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः हादसे में दो किशोरियों की मौत, श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में पलटने से हुई दुर्घटना
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…