होम / हादसे में दो कांवड़ियों की मौत पर बवाल, हंगामे के साथ सात बसों में तोड़फोड़

हादसे में दो कांवड़ियों की मौत पर बवाल, हंगामे के साथ सात बसों में तोड़फोड़

• LAST UPDATED : July 18, 2022

इंडिया न्यूज, अमरोहा (Road Accident)। सावन के पहले सोमवार पर भोले जलाभिषेक को ब्रजघाट से गंगाजल लेकर लौट रहे बाइक सवार कांवड़ियों को कौशांबी डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों कावड़ियों की मौके पर मौत हो गई। यह देख पीछे से आ रहे कावड़ियों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने जमकर बवाल काटा। अलग-अलग डिपो की सात रोडवेज बसों में तोड़फोड़ की। घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन कई थानों का फोर्स मौके पर बुलाया गया।

अफसरों ने किया घटनास्थल का मुआयना

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी और सीओ ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। सुरक्षा के लिहाज से हाईवे पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। 14 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो गया है। प्रत्येक सोमवार को शिव भक्त भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक करेंगे। पहले सोमवार पर भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के लिए मुरादाबाद कटघर थाना इलाके के रहने वाले दो कावड़िये ब्रजघाट से गंगाजल लेने आए थे।

यह भी पढ़ेंः जीएसटी दरों में बदलाव का आप पर असर, जानें क्या महंगा हुआ और क्या सस्ता

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox