होम / लखनऊ में तिरंगा यात्रा में दो पक्षों में बवाल, पथराव-हंगामा के बाद पुलिस बल तैनात

लखनऊ में तिरंगा यात्रा में दो पक्षों में बवाल, पथराव-हंगामा के बाद पुलिस बल तैनात

• LAST UPDATED : August 15, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ ( Ruckus in Lucknow) : लखनऊ के बंगला बाजार में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में टकराव के बाद पथराव व हंगामा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाया करवाया। घटना के बाद कई थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया।

पत्थरबाजी से मची अफरा-तफरी

पुलिस ने बताया कि तिरंगा यात्रा के दौरान एक व्यक्ति ने मामूली कहासुनी के बाद पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। पुलिस की सकर्तता के वजह से बिगड़े हालात पर काबू पा लिया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी की गई है। अभी भी माहौल तनावपूर्ण है। इसके चलते भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। अराजकतत्वों का चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः ट्रक-बाइक भिड़ंत में पिता-पुत्र की मौत, मां-बेटे की हालत नाजुक

यह भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा रंग में सजी राजधानी, हर वर्ग में दिखा उत्साह

यह भी पढ़ेंः नानी के घर आए दो बच्चों की डायरिया से मौत, मां-बेटी गंभीर

यह भी पढ़ेंः तेज रफ्तार वैन के खड़े ट्रक में टकराने से दंपति समेत बेटे की मौत, साला व साढ़ू घायल

Connect With Us : Twitter | Facebook

 

 

 

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox