इंडिया न्यूज, Gorakhpur News : गोरखपुर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस (19092) में बम की अफवाह से हड़कंप मच गया। मंगलवार देर रात ट्विटर पर एक फर्जी बम कॉल आने के बाद हंगामा देखा गया। इस बाबत जीआरपी पुलिस के प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र श्रीवास्तव को सूचित किया गया। रेल प्रशासन और सुरक्षा बल के जवानों ने बम निरोधक दस्ते के साथ मिलकर कोचों की तलाशी ली और देर रात तक ट्रेन को रोके रखा। धमकी देने वाले की पहचान मिलन रजक के रूप में हुई है।
श्रीवास्तव ने कहा कि गहन जांच के बाद ट्रेन में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया। ट्रेन इस प्रक्रिया में साढ़े तीन घंटे की देरी से रात करीब एक बजे रवाना हुई। उपेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि फर्जी कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान मिलन रजक के रूप में हुई है। रेल मंत्रालय और पीयूष गोयल को मिलन रजक के ट्विटर अकाउंट से जानकारी मिली कि गोरखपुर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस के अंदर बम रखा गया है और आतंकवादी ट्रेन को उड़ा देंगे।
यह भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे विरोधियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची हिंदू सेना