Saharanpur Accident
इंडिया न्यूज यूपी/यूके,सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गागलहेड़ी में भगवानपुर फैक्टरी से ड्यूटी करके लौट रहे दो बाइक सवारों को सामने से आते ट्रक ने कुचल दिया जिसमे दोनों की मौके पर मौत हुई। वही सड़क किनारे खड़ा गार्ड भी गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी भी मौत हो गई।
ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
जानकारी के मुताबिक भोपाल सिंह (52) पुत्र सकटुराम निवासी भाभरी थाना गागलहेड़ी, सुशील कुमार पुत्र नेत्रराम निवासी हनुमाननगर थाना देहात कोतवाली सहारनपुर, भगवानपुर से डियूटी करके सुबह छह बजे वापस आ रहे थे।
दो की मौके पर हुई मौत
जैसे ही ये दोनों अपनी अलग-अलग बाइक से बेहड़ी गुज्जर गांव के निकट कोका कोला फैक्टरी के निकट पहुंचे तो गागलहेड़ी की ओर से जाते हुए ट्रक ने दूसरी साइड में जाकर दोनों बाइक सवारों को चपेट में ले लिया।
दोनों बाइक सवार ट्रक के पहियो के नीचे आकर बुरी तरह कुचल गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक ने सड़क किनारे खड़े फैक्टरी गार्ड ओमकुमार पुत्र खुमेरचंद्र निवासी बुढ़डाखेड़ा को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया।
ट्रक चालक मौके से हुआ फरार
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। घायल गार्ड को उसके परिजन प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। वही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…