Sambhal
इंडिया न्यूज यूपी/यूके, संभल: किसान से घूसखोरी की डिमांड करने के आरोप में लेखपाल के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है पट्टे की रसीद देने के एवज में 70 हजार रुपए की डिमांड करने की ऑडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं इस मामले में नायब तहसीलदार संभल को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
लोखपाल ने किसान से की 70 हजार रुपए की मांग
गौरतलब है कि संभल सदर तहसील के ग्राम गुमसानी पर तैनात लेखपाल अमित कुमार की एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल ऑडियो में आरोपी लेखपाल काश्तकार से पट्टे की रसीद देने के एवज में 70 हजार रुपए की मांग कर रहा है। यही नहीं वायरल ऑडियो में उच्च अफसरों को लेकर भी कहा गया है।
लेखपाल का घूस मांगते ऑडियो वायरल
ऑडियो वायरल होने के बाद एसडीएम संभल विनय कुमार मिश्रा ने आरोपी लेखपाल अमित कुमार को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। एसडीएम विनय मिश्रा ने बताया कि ग्राम गुमसानी पर तैनात लेखपाल अमित कुमार की एक ऑडियो वायरल हुई है। जिसमें उच्च अफसरों की छवि को धूमिल करने का काम किया गया है।
तो वहीं काश्तकार से धन की डिमांड भी की गई है जिसे गंभीरता से लेते हुए आरोपी लेखपाल अमित कुमार को सस्पेंड किया गया है। वहीं निलंबन की अवधि में राजस्व निरीक्षक कार्यालय संभल से संबद्ध किया गया है इस मामले में नायाब तहसीलदार संभल को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।