इंडिया न्यूज़, प्रयागराज:
Sangam City Decorating To Welcome PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर को प्रयागराज आने वाले हैं और परेड ग्राउंड में मातृ शक्ति कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पीएम के स्वागत के लिए संगमनगरी को सजाया जा रहा है क्यूंकि उनके आने में मात्र 2 दिन का समय है और इन 2 दिनों में अफसर से लेकर भाजपा के नेता व कार्यकर्ता सभी शहर को स्वच्छ बनाने में जुटे हुए हैं।
शहर के सभी प्रमुख चौराहों को दुल्हन की तरह लाइट व झालरों से सजाए जाने की तैयारियां तेज हाे गईं हैं। चौराहों पर लगी मूर्तियों की धुलाई कर उन्हें साफ किया जा रहा है, चौराहों पर रंग बिरंगे फूलों को गमले में सजाकर रखा जा रहा है। यहां तक नगर निगम की तरफ से सड़कों की धुलाई भी कराई जाएगी।
शनिवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे और पीएम के आगमन को लेकर अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने अफसरों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा हैं कि प्रधानमंत्री के आने से पहले शहर को पूरी तरह से साफ सुथरा बनाना है। इस निर्देश के बाद अफसर सफाई को लेकर ज्यादा सतर्क हो गए हैं और भाजपा के लोग भी घरों से बाहर निकल जगह-जगह साफ सफाई करने में लगे हैं। मंदिर, सावर्जनिक स्थल, कार्यालय समेत सभी जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। भाजपा के कार्यकर्ता पीएम के आने से पहले जगह-जगह सफाई करने में जुट गए हैं।
उद्यान अधिकारी उमेश उत्तम ने जानकारी देते हुए बताया हैं कि 500 गमले तैयार किए गए हैं। गुलाब, डहलिया समेत अन्य वेरायटी के फूल जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से मंगाए जा रहे हैं। परेड मैदान में जिस मंच से मोदी संबोधित करेंगे उस मंच को भव्य रूप दिया जा रहा है। एनआरएल के DC मंच सजावट का कार्य संभाल रहे हैं।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…