होम / Udham Singh Nagar News: सैलानियों के लिए संवरने जा रहा सौंदर्य से लबरेज संजय वन चेतना केंद्र

Udham Singh Nagar News: सैलानियों के लिए संवरने जा रहा सौंदर्य से लबरेज संजय वन चेतना केंद्र

• LAST UPDATED : September 22, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Udham Singh Nagar News : तराई केंद्रीय वन प्रभाग की टांडा रेंज में प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज संजय वन चेतना केंद्र को आकर्षक पर्यटन डेस्टीनेशन बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत जिला योजना से मिले 20 लाख रुपयों से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनाई जा रही है। इसके साथ ही भारत सरकार से संजय वन क्षेत्र के सुरक्षात्मक कार्यों के लिए 56 लाख रुपयों का बजट की मांग की गई है।

बजट नहीं मिलने की वजह से था बदहाल संजय वन

रुद्रपुर-हल्द्वानी रोड पर स्थित संजय वन चेतना केंद्र सुकुन की चाह रखने वाले सैलानियों की पसंदीदा जगह है। लेकिन बीते कुछ सालों से संजय वन बजट नहीं मिलने की वजह से बदहाल हो गया था। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने संजय वन को विकसित करने के लिए कोशिशें शुरू कीं और अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की। उन्होंने इसे ड्रीम प्रोजेक्ट में भी शामिल किया था। जिसके चलते पिछले साल जिला योजना से वन विभाग को 20 लाख रुपये दिए गए थे।

सैलानियों के लिए बनाए गए सेल्फी प्वाइंट

इसके अलावा सैलानियों के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए। जिसके बाद यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। अब वन विभाग करीब डेढ़ किलोमीटर में फैले संजय वन को बेहतर पर्यटन डेस्टीनेशन बनाने की दिशा में काम कर रहा है। जिसके चलते नैनीताल और अन्य जगहों पर जाने वाले पर्यटन संजय वन का भी रुख कर सकें।

संजय वन के चारों ओर कराई जाएगी फेंसिंग

डीएफओ हिमांशु बागरी ने बताया कि जिला योजना से मंजूरी 20 लाख रुपये से डीपीआर बनाई जाएगी। अभी यह तय नहीं किया गया है कि संजय वन में कौन-कौन सी गतिविधियां और सुविधाएं होंगी। इसके अलावा भारत सरकार से 56 लाख रुपये की राशि मांगी गई हैं। अगर बजट मिलता है तो संजय वन के चारों ओर फेंसिंग कराई जाएगी।

डीएफओ ने बताया कि संजय वन क्षेत्र में हाथियों का काफी मूवमेंट हैं। इसके साथ ही अन्य जानवरों का भी खतरा रहता है। अगर भारत सरकार से बजट मिलता है तो बेहतर फेंसिंग कर जानवरों से सुरक्षित हो जाएगा। जिसके बाद इसको बंद करने के समय को भी बढ़ाया जाएगा। वर्तमान में संजय वन सुबह 9 बजे खुलकर शाम 5 बजे बंद कर दिया जाता है।

यह है शुल्क-

-भारतीय पर्यटक- 20 रुपये प्रति व्यक्ति
-विदेशी पर्यटक- 200 रुपये प्रति व्यक्ति
-12 साल से कम आयु के बच्चे- नि:शुल्क
-स्कूल या संस्थाएं (50 बच्चों तक)- 700 रुपये
-गैर व्यवसायिक वीडियो कैमरा शुल्क- 200 रुपये प्रति कैमरा
-व्यवसायिक वीडियो कैमरा- 5000 रुपये

Read more: Pithoragarh News: श्रेष्ठ पर्यटन गांव प्रतियोगिता में सरमोली नंबर वन, 27 सितंबर को होगी आधिकारिक घोषणा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox