इंडिया न्यूज, Banda news : बांदा में एक चौकाने वाली बात सामने आई है। किसान को सांप ने डस लिया तो उसने गुस्से में हंसिया से कई टुकड़े कर उसे चबा गया। हालत बिगड़ने परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है।
कमासिन थाना क्षेत्र के स्योहट गांव निवासी माता बदल सिंह खेत से घर लौट रहा था। रास्ते में सर्प ने उसके पैर में डस लिया। बदला लेने की नियत से किसान ने सर्प पर हंसिया से वारकर कई टुकड़े कर दिए। इसके बाद उसे अपना निवाला बना लिया। सूचना पर घरवाले उसे तुरंत पीएचसी ले गए। यहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ेंः चार साल के लिए अपनी जान देने के लिए कौन होगा तैयार : रामगोपाल यादव, भाजपा पर साधा निशाना
ट्रामा सेंटर चिकित्साधिकारी डॉ. विनीत सचान ने बताया कि माता बदल पूरी तरह स्वस्थ है। सर्प खाने की बात परिजनों द्वारा बताई गई है। उधर, सर्प डसने की खबर पर गांव में मुनादी करा दी गई। ओझाओं का माता बदल के घर जमघट लग गया। ग्रामीणों के मुताबिक जब उन्हें यह जानकारी हुई कि उसने सर्प मारकर खा लिया तो ओझा लौट गए।
यह भी पढ़ेंः अग्निपथ योजना के खिलाफ भाकियू का 24 जून देशभर में विरोध-प्रदर्शन