होम / Santkabir Nagar News: एक गांव ऐसा भी, जहां पगडंडी से लोग करते हैं आवागमन….

Santkabir Nagar News: एक गांव ऐसा भी, जहां पगडंडी से लोग करते हैं आवागमन….

• LAST UPDATED : August 17, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Mithlesh Kumar Dhuria, Santkabir Nagar News: यूपी का एक गांव ऐसा भी है जहां के लोगों को अब तक सड़क नसीब नहीं हुई, गांव के लोग पगडंडी से आवागमन करते हैं, जन प्रतिनिधि और अधिकारियों की उदासीनता की यह तस्वीरें संतकबीरनगर की है। देखिए रिपोर्ट

ग्रामीण पगडंडी से आवागमन करने को मजबूर

सरकार सड़कों का जाल बिछा रही है और लोगों तक हर बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं। लेकिन संतकबीरनगर जिले का कौवाडांड गांव के लोग आज भी पगडंडी से आने जाने को मजबूर हैं। असल वजह है कि अब तक यहां गांव को जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण नहीं हो पाया। ऐसी स्थिति में गांव के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इनकी समस्याओं का निदान होता दिखाई नहीं दे रहा। लेकिन इनके लिए अब तक ना तो किसी जनप्रतिनिधियों और ना ही जिले के अधिकारी ने किसी तरह की पहल की है। गांव के लोगों की माने तो इनको इनके हालात पर छोड़ दिया गया है। यह हकीकत बेलहर विकासखंड क्षेत्र के बभनी ग्राम पंचायत का राजस्व गांव कौवाडांड का है।

लोगों को इंतजार पक्की सड़कों का

दरअसल यह गांव जंगलों के बीच बसा हुआ है। यहां के लोगों को सरकार की तमाम बुनियादी सुविधाएं का लाभ तो मिल रहा है लेकिन अब तक इस गांव के लोगों को इंतजार है तो सिर्फ एक सड़क की जिससे यह आवागमन कर सके और इनका गांव मुख्य मार्ग से जुड़े जिससे इनकी भी दुश्वारियां खत्म हो। लेकिन अब देखना होगा कि क्या जिले में बैठे अधिकारियों की नींद खुलेगी या जनप्रतिनिधि का पहल होगा। क्योंकि एक तरफ वन विभाग और स्थानीय काश्तकारों की जमीन के साथ ही ग्राम पंचायत की जमीन सड़क निर्माण रोड़ा बना हुआ है जो बेहद ही जटिल समस्या है।

Also Read: Bageshwar Bypoll 2023: बागेश्वर उपचुनाव से पहले CM धामी ने पूर्व विधायक को किया याद, 2007 में जीता था पहला विधानसभा चुनाव

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox