इंडिया न्यूज: (Anupam Kher became emotional remembering Satish Kaushik) बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के दुनिया को अलविदा कह देने के 2 दिन बाद एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। जिसमे अनुपम खेर ये कहते दिख रहें है की हमारी 45 साल पुरानी दोस्ती भी टूट गई है। सतीश कौशिक के चले जाने से अनुपम खेर फूट-फूट कर रोते नजर आए हैं।
हाल ही में बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निधन ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया। उनके करीबी और परिवार वालों को एक्टर के जाने से बहुत बड़ा झटका लगा है। लेकिन बाद उनके खास दोस्त अभिनेता अनुपम खेर की करें तो सतीश कौशिक के जाने से सबसे ज्यादा दुखी वो ही हुए है।
Letter to my FRIEND!!
My dearest #SatishKaushik!
You will always be part of my life. But I need to move on…. In order to keep your memory alive…… ज़िंदगी तो आगे बढ़ानी पड़ती है…. मैं ज़िंदगी को आगे बढ़ा रहा हूँ मेरे दोस्त….. तुम हमेशा मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा बने रहोगे…… pic.twitter.com/OMjOOZ0VsH— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 10, 2023
बता दें, बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर और सतीश कौशिक की 45 साल पुरानी दोस्ती भी का भी अंत हो गया है। आप सभी ने सतीश कौशिक की अंतिम दर्शन की तस्वीरें तो देखी ही होगी जिसमे अनुपम खेर दोस्त को अंतिम विदाई देने पर फूट-फूट कर रोते नजर आए। अपने जिगरी दोस्त को इस तरह अलिवदा कहना अनुपम खेर के लिए काफी मुश्किल रहा है। मरने से दो दिन पहने ही दोनों ने एक साथ खाना खाया था। हंसी मजाक हुआ, लेकिन यह किसी को नहीं पता था कि दोनों आखिरी बार एक साथ समय बिता रहे हैं। सतीश कौशिक के चले जाने के बाद अब अनुपम खेर ने एक इमोशनल वीडियो भी शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अपने दोस्त को याद करते हुए अनुपम खेर ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, वीडियो में एक्टर कहते दिख रहें हैं, मैं आप लोगों से इसिलए बात कर रहा हूं क्योंकि मुझे अपने दोस्त सतीश कौशिक को खोने के अपने भाव से छुटकारा पाने की जरूरत है। मुझे ये चीज मार रही है, क्योकिं 45 साल की दोस्ती बड़ी गहरी होती है। एक आदत सी हो जाती है, एक ऐसी आदत जिसे आप चाह कर भी नहीं भुली सकते हैं। आज मैं सोच रहा था कि मैं कहा खाना खाऊं तो मैने अचानक सतीश को कॉल करने के लिए फोन उठाया पर फिर मुझे याद आया कि अब वो नहीं है। हम दोनों ने एक साथ एक्टिंग की पढाई की, जिसके बाद हम एक साथ मुंबई आए, सपने देखे और मेहनत करके अब इस मुकाम तक पहंचे हैं।’
अनुपम खेर ने याद किया कि कैसे उन्होंने और उनके दोस्त सतीश कौशिक ने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से अपनी यात्रा शुरू करते समय एक साथ कुछ सपने देखे थे। “हम दोनों ने सपने साथ में देखे थे, जिंदगी की शुरुआत साथ में की थी नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से जुलाई 1975 में (हम दोनों ने साथ में कुछ सपने देखे थे। हमने जुलाई 1975 में नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में अपने जीवन की शुरुआत एक साथ की थी)। हमने काफी संघर्ष किया और सफलता हासिल की।” अभिनेता ने कश्मीर फाइल्स को लेकर यह भी शेयर किया कि कैसे कौशिक कभी-कभी उनसे नाराज हो जाते थे। एक-दूसरे से लड़ते भी थे, लेकिन हम हर दिन सुबह 8:30 बजे एक-दूसरे को फोन करते थे।मेरा अब किसी चीज में मन नहीं लग रहा है, इसी वजह से मैनें इस वीडियो को बनाने के बारे में सोचा।’ जिसके साथ ही अनुपम खेर ने कहा अब मुझे मूव ऑन करना होगा क्योंकि यही जिंदगी है।”