India News UP (इंडिया न्यूज़), Sawan-Mahashivratri: सावन 22 जुलाई से शुरू होने वाला है और 19 अगस्त तक रहेगा। यूपी के काशी में सावन और महाशिवरात्रि के अवसर पर इन दोनों श्रद्धालुओं और भक्तों की काफी भीड़ देखी जाएगी। काशी को भोलेनाथ का सबसे बड़ा धाम माना जाता है क्योंकि वहां विश्वनाथ मंदिर में वाराणसी स्थित है। कुंभ मेले को लेकर भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जाएगी। जानकारी के मुताबिक पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल सिंह के मुताबिक या जानकारी दी गई है कि सावन के महीने में अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आएंगे। संगठन ने यह फैसला लिया है कि सावन के दौरान बच्चों का स्कूल सोमवार को बंद रहेगा इसके बदले बच्चे रविवार को स्कूल जाया करेंगे।
Read More: UPPCL: Power Corporation का बड़ा फैसला, लंबे समय से तैनात कर्मचारियों का होगा ट्रांसफर
यह निर्देश श्रद्धालुओं और बच्चों की सुविधाओं को देखते हुए लिया गया है। सावन, महाशिवरात्रि और कुंभ मेले को लेकर भीड़ की कोई सीमा नहीं रहेगी, जिसमें रास्तों पर बड़ी गाड़ियों की वजह से ट्रैफिक जाम भी लगने की संभावना है। कई स्कूलों के रास्तों से भी बड़ी संख्या में वाहनों का परिचालन होगा जिससे सोमवार को कड़ी जाम लगने की संभावना हो सकती है। इस मुद्दे को मद्देनजर रखते हुए यह फैसला लिया गया है कि सावन के महीने के दौरान प्रत्येक सोमवार बच्चों के स्कूल को बंद रखा जाए।
Read More: Anant-Radhika Wedding: चटपटी चाट के साथ रसीली मिठाइयां! शाही शादी में बनारसी स्वाद ने मचाया शाही धूम