होम / पुलिस उत्पीड़न से परेशान दलित महिला की मौत, हत्या की रिपोर्ट दर्ज

पुलिस उत्पीड़न से परेशान दलित महिला की मौत, हत्या की रिपोर्ट दर्ज

• LAST UPDATED : May 8, 2022

इंडिया न्यूज, फिरोजाबाद : 

फिरोजाबाद के थाना पचोखरा के गांव इमलिया में शनिवार देर रात पुलिस की प्रताड़ना से दलित महिला की मौत का मामला सामने आया है। महिला के पति ने पचोखरा थाने की पुलिस टीम, गांव के तीन नामजद और दो अन्य के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आलू की खुदाई के हिसाब को लेकर हुआ था झगड़ा

थाना पचोखरा के गांव इमलिया निवासी फोरनसिंह जाटव का गांव के ही कैलाशचंद्र उपाध्याय के परिजन के साथ विगत 23 मार्च को आलू की खुदाई के हिसाब को लेकर झगड़ा हुआ था। घटना में राहुल, आनंद, जितेंद्र, लायक सिंह पुत्रगण फौरन सिंह व बंटू पुत्र गोपीचन्द्र जेल गए थे। शनिवार को चार आरोपी राहुल, जितेंद्र, आनंद व बंटू जमानत पर छूटकर आए थे।

पुलिस पर महिलाओं को प्रताड़ित करने का आरोप

परिजन का आरोप है कि जेल से छूट कर आए लोगों के न मिलने पर पुलिस ने परिवार की महिलाओं को प्रताड़ित किया और अभद्रता की। इस बीच शारदा देवी (60) पत्नी फौरन सिंह की हालत बिगड़ गई और मौत हो गई। आरोप है कि पुलिस वृद्धा को यह कहते हुए गाड़ी में डालकर ले गई कि अभी सांस चल रही हैं। वृद्धा की मौत की जानकारी होने पर परिजन और ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंच गए।

यह भी पढ़ेंः झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, मारपीट-पथराव करने पर दो आरोपी गिरफ्तार

गांव में पुलिस बल तैनात

पोस्टमार्टम के बाद जब वृद्धा का शव गांव लाया गया तो परिवार में कोहराम मच गया। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए एसएसपी ने टूंडला, पचोखरा, नारखी पुलिस को तैनात कर दिया। देर शाम पुलिस अभिरक्षा में वृद्धा का अंतिम संस्कार किया गया। मामले में फौरन सिंह ने कैलाश उपाध्याय, उनके पुत्र दीपक, शिवाकांत व दो अन्य लोग एवं पचोखरा पुलिस के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

एसपी सिटी मुकेशचंद्र मिश्र ने बताया कि पुलिस जेल से छूटकर आए अभियुक्तों के घर तस्दीक के लिए गई थी। महिला पहले से ही बीमार चल रही थी। तबीयत और बिगड़ने पर उपचार के लिए फिरोजाबाद ले गए जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस अभिरक्षा में वृद्धा का अंतिम संस्कार कराया गया है।

यह भी पढ़ेंः संदिग्ध हालात में नवविवाहिता फंदे पर लटकी मिली, पति अस्पताल में भर्ती

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox