इंडिया न्यूज, फिरोजाबाद (Mid Day Meal Scam in UP) : फिरोजाबाद में सात साल तक मिड डे मील (एमडीएम) वितरण में हुए 11.46 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल शिक्षक चंद्रकांत शर्मा को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। विभाग में एमडीएम वितरण से जुड़ी पत्रावलियों को फिर से खंगालना शुरू कर दिया है। इसमें 50 अधिकारी व कर्मचारियों जांच शुरू हो गई है। गड़बड़ी मिलने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। इस मामले में विजिलेंस ने विवेचना शुरू कर दी है।
सात वर्ष तक चली करोड़ों रुपये की बंदरबांट विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है। विजिलेंस ने बेसिक शिक्षा विभाग, उप निबंधक फर्म्स एवं चिट समेत आठ विभागों को आरोपी बनाया है। 50 अधिकारी और कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है। प्रभारी एसपी विजिलेंस आगरा परिक्षेत्र आलोक शर्मा के अनुसार मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी विवेचना की जा रही है।
वर्ष 2008 से मई 2014 के दौरान कौन-कौन अधिकारी तैनात रहे। स्कूलों में मिड डे मील वितरण की व्यवस्था का समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है। इसके लिए विभाग के ही लोगों की टीम होती है। इस टीम ने कब-कब मिड डे मील वितरण का औचक निरीक्षण किया। आरोपी शिक्षक के खिलाफ इन सात वर्ष में विभाग के पास घोटाले की शिकायत आई या नहीं, यदि शिकायत मिली तो विभाग के अधिकारी ने इस पर क्या कार्रवाई की।
सारस्वत आवासीय शिक्षा सेवा समिति का खाता पंजाब नेशनल बैंक में था। घोटाले के दौरान बैंक में कौन-कौन प्रबंधक रहे। घोटाले के मुख्य आरोपी शिक्षक चंद्रकांत शर्मा उर्फ सुनील शर्मा द्वारा रकम निकासी के दौरान स्टाफ की भूमिका की जांच की जाएगी। घोटाले के दौरान नगरीय प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों का समन्वयक कौन-कौन रहा। इनकी भी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।
यह भी पढ़ेंः फूड प्वाइजनिंग से छह लोगों की तबीयत बिगड़ी, एक गंभीर
यह भी पढ़ेंः मैनपुरी, कानपुर देहात समेत 16 जिले में लगेगी सीटी स्कैन, बड़े शहरों में लगेगी दो यूनिट
यह भी पढ़ेंः दवा मिलने में देरी पर अस्पताल में लगाई आग, आरोपी पर लगेगी रासुका
यह भी पढ़ेंः मैनपुरी में युवती की हत्या के बाद युवक ने खुद को गोली से उड़ाया, हालत गंभीर
यह भी पढ़ेंः आजादी के अमृत महोत्सव : ताजमहल समेत सभी स्मारकों में पांच से 15 अगस्त तक नि:शुल्क प्रवेश
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…