Scholarship Scam
इंडिया न्यूज, पीलीभीत (Uttar Pradesh)। सरकार भले ही निर्धन बच्चों की शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए उन्हें छात्रवृत्ति दे रही है, लेकिन पीलीभीत में अधिकारियों की लापरवाही के चलते छात्रवृत्ति में घोटाला कर स्कूल प्रबंधक खुद की जेब भरने में लगे हैं। जब मामले का खुलासा हुआ तो आनन-फानन में कई स्कूलों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य के खिलाफ गंभीर धाराओं 420 व 409 में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
डीएम ने जांच के बाद दर्ज कराई एफआईआर
पीलीभीत के जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात दीपक भारती ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि जिले में संचालित हो रहे 5 विद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने अपने विद्यालय का पंजीकरण करने के बाद छात्रवृत्ति योजना में अपात्र छात्र-छात्राओं को स्वयं अपने मोबाइल से प्राप्त ओटीपी के द्वारा उनके आवेदनों को अग्रेषित किया और सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए धोखाधड़ी की।
पूरे मामले में शिकायत के बाद जब डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा कराई गई जांच में मामला सही पाया गया तो आनन-फानन में पीलीभीत के मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप ने पूरे मामले में जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को एफआईआर दर्ज कराने के आदेश जारी किए।
इन 10 लोगों पर दर्ज हुई FIR
श्रीकृष्ण शर्मा प्रधानाचार्य सुरभि शोभित पब्लिक इंटर कॉलेज, पुष्पा देवी प्रबंधक सुरभि शोभित पब्लिक इंटर कॉलेज, नरेश कुमार जयसवाल प्रबंधक स्वतंत्रता सेनानी बृज बिहारी बुढ़िया ज इटोरिया बिहारीपुर, वैष्णवी जयसवाल प्रधानाचार्य स्वतंत्रता सेनानी ब्रिज बिहारी गंगा देवी हाई स्कूल बुढ़िया, रामबहादुर प्रबंधक चमेली देवी डाल चंद्र गायत्री बाल विद्यालय, महताब खान प्रधानाचार्य चमेली देवी लाल चंद्र गायत्री विद्या मंदिर सपहा तहसील पूरनपुर, बाबूराम प्रबंधक श्री रामपाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संबलपुर, चहीती पाल प्रधानाचार्य रामपाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम संबलपुर, सर्वेश कुमार शर्मा प्रधानाचार्य सरला चिल्ड्रन पैराडाइस पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरनपुर, मुंशीलाल जौहरी प्रबंधक सरला चिल्ड्रन पैराडाइस पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरनपुर।
यह भी पढ़ें: सांसद एसटी हसन ने बिलावल भुट्टो को याद दिलाई औकात, मगर पठान कंट्रोवर्सी दिया बवाल कराने वाला बयान
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…