होम / एटा में सपा नेताओं पर शिकंजा, जुगेंद्र की पत्नी पर भी मुकदमा दर्ज

एटा में सपा नेताओं पर शिकंजा, जुगेंद्र की पत्नी पर भी मुकदमा दर्ज

• LAST UPDATED : May 8, 2022

इंडिया न्यूज, एटा।

सपा के कद्दावर नेताओं में शामिल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके भाई अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव पर शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। दोनों ही लोग गैंगस्टर के मामले में पहले से फरार चल रहे हैं। जैथरा थाने में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की पत्नी व वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी, जैथरा की ब्लॉक प्रमुख शीला देवी सहित छह लोगों पर सरकारी जमीन पर कब्जे की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

भूमि घोटाले में हो रही है कार्रवाई

गढ़ी रोशन क्षेत्र के लेखपाल शिवा सक्सेना ने जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख सहित अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव की पत्नी राममूर्ति देवी, विक्रांत, अमनेश व किताबश्री पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि परगना आजम नगर के गांव गढ़ी रोशन में गाटा संख्या 279 रकवा 10.416 हेक्टेयर एक संघटक गाटा संख्या है। यह भूमि पट्टे की थी। इसको किताब श्रीराममूर्ति देवी, शीला देवी व रेखा देवी निवासीगण अमृतपुर रघुपुर के नाम से खरीदा गया।

जारी है वर्चस्व तोड़ने का सिलसिला

दोनों ही सपा नेताओं का सियासी वर्चस्व तोड़ने का सिलसिला पंचायत चुनाव से पहले शुरू हो गया था। दोनों नेता सबसे ज्यादा सरकारी जमीनों को घेरने में फंसे हैं। इस पर लगातार कार्रवाई चल रही हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से पहले जहां इनके शहर में मंडी समिति के पास बने दो मंजिला मार्केट को ध्वस्त कराया गया। वहीं पास में ही फार्म हाउस पर कार्रवाई कर वहां से भी सरकारी जमीन मुक्त कराई गई। हालांकि उस चुनाव में उनका वर्चस्व टूट नहीं सका था और जुगेंद्र सिंह की पत्नी रेखा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष चुन ली गईं।

यह भी पढ़ेंः बग्गा प्रकरण पर पंजाब सरकार को झटका, हाईकोर्ट ने लगाई गिरफ्तारी पर रोक

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox