इंडिया न्यूज, कानपुर: Section 144 implemented in Kanpur : कानपुर में बवाल जुम्मे की नमाज के बाद ही हुआ था। इसके बाद से ही प्रशासन पूरी तरह से सर्तक है। वह किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तौर पर मुस्तैद है। कल यानि की शुक्रवार को जुम्मे की नमाज होगी। इसके चलते कानपुर में धारा 144 लगा दी गई है।
कानपुर में तीन जून को हुए उपद्रव तथा हिंसा के बाद शहर को दंगों की आग में झोंकने के प्रयास में असफल लोगों पर नियंत्रण करने के क्रम में शुक्रवार यानी दस जून को पुलिस ने धारा 144 लागू लगाने का फैसला किया है। शहर में आगामी त्यौहार को देखते हुए धारा 144 की गई है। इस दौरान शहर में सभी प्रकार के धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। डीएम धारा लागू करने का आदेश जारी किया है।
यह भी पढ़ेंः Curb Corruption in UP : अफसरों से हर साल लेगी बंगला, गाड़ी, ज्वेलरी और बैंक बैलेंस का हिसाब, ‘स्पैरो पोर्टल’ तैयार