इंडिया न्यूज, गोरखपुर (Uttar Pradesh News)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनता दर्शन में 800 से अधिक फरियादियों की समस्याएं सुनी। जनता दर्शन में उमड़े फरियादियों से एक-एक कर सीएम योगी आदित्यनाथ मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त करते हुए थानों और तहसीलों में समस्याओं के निस्तारण पर सवाल खड़े किए। कहा कि यहां आने वाले फरियादियों की भीड़ यह बताती है कि जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं हो रहा। असंतुष्ट लोग बार-बार एक ही समस्या लेकर आ रहे। सीएम ने कहा कि पारदर्शी तरीके से पीड़ितों को न्याय दिलाई जाए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 7.15 से 9.10 बजे तक हिन्दू सेवाश्रम एवं यात्री निवास में जनता दर्शन में फरियादियों से मिले। तकरीबन 800 लोगों से सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिल कर उनका लिखित आवेदन लिया। शेष 300 के करीब लोगों से सीएम कैंप कार्यालय के प्रभारी मोतीलाल सिंह ने मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। मंदिर में फरियादी सुबह 6.30 बजे ही काफी संख्या में पहुंच चुके थे। जनता दर्शन के बाद मुख्यमंत्री कुछ लोगों से गोरखनाथ मंदिर के लालकक्ष में भी मुलाकात की। जनता दर्शन में सर्वाधिक मामले जमीन से संबंधित राजस्व और थानों से जुड़े थे।
यह भी पढ़ेंः बेंगलुरू में किसान नेता राकेश टिकैत से बदतमीजी, धक्कामुक्की कर फेंकी गई स्याही