इंडिया न्यूज, Kasganj Crime News : कासगंज के सोरोंजी कोतवाली क्षेत्र स्थित नगला बगिया में पुलिस ने घेराबंदी कर एटा के हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस से स्वयं को घिरा देख गोली मार ली। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एसपी समेत पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंच जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एटा के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव रुद्रपुर का हिस्ट्रीशीटर आर्यन यदुवंशी उर्फ सोनू यादव सोरोंजी के गांव नगला बगिया में फूफा धर्मेंद्र के यहां आया था। वह यहां गांव के ही मूलचंद्र से रंगदारी मांग रहा था। इसकी शिकायत मूलचंद्र ने सोरोंजी कोतवाली पुलिस से की थी।
सोरोंजी थाने की पुलिस नगला बगिया में पहुंच आर्यन की तलाश करने लगी। आर्यन ने पुलिस को देख भागने की कोशिश करते हुए तमंचे से पुलिस की ओर फायर कर दिया, लेकिन पुलिस नहीं हटी। अपने आप को घिरा देखकर आर्यन ने तमंचे से कनपटी पर गोली मार ली। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः बिहार में पिता ने बेटे का शव पाने को मांगी भीख, अस्पताल कर्मियों ने शव देने को मांगें 50 हजार
एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने अफसरों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि एटा के हिस्ट्रीशीटर आर्यन यदुवंशी ने अपने आप को पुलिस से घिरा देखकर स्वयं अपने तमंचे से कनपटी पर गोली मार ली। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः जुमे की नमाज की लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज
Connect With Us : Twitter | Facebook