India News (इंडिया न्यूज़),Seema Haider: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन काफी समय से सर्खियों में है। पिछलों कई दिनों सीमा हैदर और सचिन पुलिस की लगातार इंवेस्टिगेशन का सामना कर पड़ रहा है। जिस कारण से परिवार का कोई भी सदस्य काम पर नहीं जा पा रहा है। बीते दिनों सीमा हैदर और सचिन ने आर्थिक तंगी का जिक्र किया था, जिसको देखते हुए लोगों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।
हाल में ही मेरठ के एक फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी ने सीमा और सचिन को अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है।बता दें अब गुजरात के एक कारोबारी ने भी सचिन और सीमा को 50-50 हजार रुपये प्रतिमाह की सैलरी पर नौकरी देने का ऑफर दिया है।
खबर के अनुसार सोमवार शाम को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में सचिन के घर एक चिट्ठी पहुंची। चिट्ठी को देखकर पहले तो सचिन के परिवार के सदस्य घबरा गए। उन्हें लगा कि कहीं ये कोई धमकी भरी चिट्ठी न हो। शुरुआत में सीमा ने कहा कि वो इस चिट्ठी को खोल लेती है, लेकिन सचिन के माता-पिता ने उसे ऐसा करने से रोक लिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों को चिट्ठी मिलने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिसकर्मी वहां पहुंचे, उन्होंने सबसे पहले चिट्ठी की जांच की और फिर इस चिट्ठी को खोला गया।
पुलिस की मौजूदगी में जब सीमा-सचिन ने इस चिट्ठी को खोला तो पता चला कि ये चिट्ठी उन्हें गुजरात के किसी कारोबारी की ओर से भेजी गई है। हालांकि अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है। खबर के अनुसार इस चिट्ठी में कारोबारी ने सीमा और सचिन को 50-50 हजार रुपये महीने की सैलरी पर नौकरी देने का ऑफर दिया है। चिट्ठी में लिखा था कि वो दोनों कभी भी नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं। इसके अलावा अगर उन्हें किसी और मदद की जरुरत होगी तो वो भी हर प्रकार से उनकी संभव मदद की जाएगी।
दरअसल, सीमा ओर सचिन ने मीडिया से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया था कि पिछले कई दिनों से उनके घर में मीडिया का लगातार आना- जाना लगा हुआ है, जिसकी वजह से सचिन काम पर नहीं जा पा रहा है। इसी वजह से उनके घर में अब पैसों की तंगी भी आ गई है। जिसके बाद मेरठ के एक फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी ने दोनों को अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर भी दिया है। इस समय सीमा और सचिन की पबजी वाली लव स्टोरी पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Also Read: Sawan Somwar 2023: सावन के चौथे सोमवार पर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़ ……
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…