India News (इंडिया न्यूज़), Seema Haider: सीमा हैदर और सचिन मीणा की “लव स्टोरी” इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर छाई हुई है। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में कुछ दिनों से यह दोनों नाम सुर्खियों में बने हुए हैं। जिसके बाद से दोनों ने कई चैनलों के जरीए सामने आए। उनको लेकर मूवी का आफर भी आया। लेकिन इन सब के बीच एक बार सीमा हैदर चर्चा में आ रही है। बता दें, पाकिस्तान से आई सीमा हैदर इन दिनों पाई पाई के लिए मोहताज है।
पाकिस्तान से आई सीमा हैदर इन दिनों पाई पाई के लिए तरस रही है। जिसके बाद सीमा ने अपने यूट्यूब पर बैंक अकाउंट के स्कैनर का एक फोटो भी वायरल किया है। सीमा सचिन के पास इन दिनों खाने को राशन तक की कमी है। जिसके बाद सीमा ने यूट्यूब पर अपने बैंक अकाउंट के स्कैनर को वायरल किया है। जिसमें वह मदद की मांग कर रहे हैं। बता दें कि सीमा सचिन के यूट्यूब चैनल पर 1.18 लाख सब्सक्राइब है ।
सीमा ने 13 मई को भारत में अवैध रूप से घुसपैठ की थी। इसके बाद वह ग्रेटर नोएडा के कस्बा रबूपुरा में आकर रहने लगी। सीमा पर पाकिस्तानी एजेंट होने के आरोप लग रहें हैं।
सीमा गुलाम हैदर ने मीडिया से कहा है कि अब सचिन ही उसका पति है। वह अपनी सारी जिंदगी सचिन के साथ ही भारत में रहना चाहती है। वहीं सचिन ने भी कहा कि वह सीमा से प्रेम करता है और उसके साथ ही रहना चाहता है।
सीमा के अनुसार उसके पति का नाम गुलाम हैदर था। वह साल 2019 में सीमा को छोड़कर सऊदी अरब जा चुका है। सीमा का कहना था कि उसका पति अक्सर उसको मारता पीटता था। सीमा के पति ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि उसकी बीवी सीमा हैदर पाकिस्तान छोड़कर भारत चली गई है और उसके छोटे बच्चे हैं। गुलाम हैदर ने पीएम नरेंद्र मोदी से मदद मांगते हुए सीमा को वापस पाकिस्तान भेजने की बात कही। वीडियो वायरल हुई तो करोड़ों लोगों को इस मामले का पता चला।
सीमा को बेहद कड़ी प्रोफेशनल ट्रेनिंग मिली हो सकती है। जिसके चलते वो बहुत ही सफाई से झूठ बोल रही है।इसीलिए पुलिस अब पूछताछ के दौरान मनोवैज्ञानिक को भी साथ बैठा सकती है। जिससे सीमा के झूठ पर बारीकी से नजर रखी जा सके। यूपी एटीएस की टीम ने सीमा और सचिन को एक साथ बिठाकर कई अहम सबूतों को लेकर सवाल किए। पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक सीमा और सचिन की मुलाकात नेपाल में भी हुई थी, जहां दोनों करीब एक हफ्ते तक एक होटल में थे।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…