होम / Seventh Floor of Meerut’s Ansal Courtyard Engulfed in Fire : सिपाही के मकान में लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार

Seventh Floor of Meerut’s Ansal Courtyard Engulfed in Fire : सिपाही के मकान में लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार

• LAST UPDATED : March 8, 2022

Seventh Floor of Meerut’s Ansal Courtyard Engulfed in Fire


इंडिया न्यूज, मेरठ : Seventh Floor of Meerut’s Ansal Courtyard Engulfed in Fire मेरठ (Meerut) में पल्लवपुरम थानाक्षेत्र में आज दोपहर अंसल कोर्टयार्ड की सातवीं मंजिल में सिपाही के मकान में आग लग गई। हादसे में परिवार बाल-बाल बचा। पल्लवपुरम थाना पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया गया कि आग शॉर्ट शर्किट होने के कारण लगी है। वहीं आग लगने से घर में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया।

Read More : Modi Speaks to Ukraine President Zelensky on Phone : पीएम मोदी ने की यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात, भारतीयों को सुरक्षित निकालने के प्रयासों के लिए जताया आभार

कंकरखेड़ा थाने में तैनात है सिपाही

मोदीपुरम हाईवे स्थित अंसल कोर्टयार्ड में सातवीं मंजिल पर रह रहे मनोज शर्मा कंकरखेड़ा थाने में सिपाही के पद पर तैनात है। वह अपनी पत्नी मंजू शर्मा वे दो बेटी अन्वी और अनाया के साथ रहते हैं। मनोज के पैर में कुछ समय पहले चोट लगी थी, जिस कारण उनके पांव पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है। मंगलवार सुबह मनोज अपने मकान में सोए हुए थे। और उनकी पत्नी और बच्चे भी मकान में ही थे। इसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट होने के कारण मकान में आग लग गई।

बहन से देखा धुआं

निचली मंजिल पर रह रही उनकी बहन ने सिपाही के मकान से धुआं निकलते देखा तो वह ऊपर अपने मकान के अंदर दौड़ी और जाकर देखा कि मकान के अंदर आग लग चुकी थी। मनोज और परिवार के सदस्य बालकनी में खड़े हो गए।
इस बीच कॉलोनी के कुछ लोगों ने पानी की व्यवस्था कर आग बुझाने का प्रयास किया और पुलिस को इसकी सूचना दी।

सूचना पर दमकल दल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
वहीं कॉलोनी निवासियों का कहना है कि अगर सिलेंडर फट जाता तो कई मकानों में आग लग जाती और बड़ा हादसा हो सकता था।

Read More : Fierce fire in Kerala kills five : आग से एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले

Also Read : Who is Vladimir Putin Girlfriend Alina Kabaeva : पुतिन की गर्लफ्रेंड की वो रोमांटिक बातें, जिसे आपको जानना चाहिए

Connect With Us: Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox