SGST Raid
इंडिया न्यूज, आगरा (Uttar Pradesh)। छोटे ठेलों और दुकानों के मालिक अक्सर गरीबी का हवाला देकर अपना टर्नओवर छिपा लेते हैं। बिना पंजीकरण के यह व्यापारी अपना व्यापार चला रहे हैं और रोज बिक्री कर रहे हैं। इन में से कई व्यापारियों का बड़ा टर्नओवर रहता है मगर वह कर नहीं भरते। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिक टर्नओवर के बावजूद पंजीकरण नहीं कराने वाली इकाइयों के खिलाफ राज्य कर विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
कर विभाग की छापेमारी
अधिक टर्नओवर वाले इकाइयों के खिलाफ राज्य के कर विभाग द्वारा राज्यव्यापी छापेमारी की जा रही है। इस क्रम में आगरा के कई स्थानों में छापेमारी की गई। सोमवार को अगर के 5 स्थानों और मंगलवार को 13 स्थानों पर छापेमारी की गई। वहीं टीम के द्वारा बालूगंज व रकाबगंज में 14 स्थानों पर छापामारी की गई। इस क्रम में बिरयानी के ठेलों एवं ऑटोपर्ट्स और हेलमेट विक्रेताओं की दुकान पर राज्य कर विभाग ने छापा मारा।
जमा करवाया 24 लाख रुपए का कर
आपको बता दें कि छापेमारी के दौरान कितने ही ऐसे विक्रेता मिले जिनका टर्नओवर ज्यादा होने के बावजूद उन्होंने पंजीकरण नहीं कराया है। ऐसे विक्रेताओं पर कार्यवाही करते हुए उनके कर जमा कराए गए। साथ ही पंजीकरण करने के निर्देश दिए गए। आपको जानकर हैरानी होगी की एक बिरयानी वह एक दिन में काम से काम 10000 कमाता है। इसमें से उसके पास लगत के बाद 2000-3000 रुपए प्रतिदिन बचते हैं। ऐसे कितने ही व्यापारियों से कर जमा करवाया गया। इस क्रम में मंगलवार को विभाग ने 24 लाख रुपए का कर जमा करवाया है।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…