Shahjahanpur Liver Murder
इंडिया न्यूज, शाहजहांपुर (Uttar Pradesh) । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में तीन दिन पहले हुए कोटेदार हत्याकांड का वीडियो सामने आया है। यह हत्याकांड उस वक्त अंजाम दिया गया, जब पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे। पुलिसकर्मी लोगों को हटाने की कोशिश कर रहे थे, इसी बीच दबंग पूर्व प्रधान ने अपनी रायफल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में 3 गोली पूर्व कोटेदार को लगी। इससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान चार अन्य लोग घायल भी हुए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जमीन के विवाद में चली गोली
यह घटना थाना निगोही क्षेत्र के पिपरिया उदयभान पुर गांव की है। जहां के रहने वाले पूर्व कोटेदार राधेश्याम अपने घर का निर्माण करा रहे थे। लेकिन पूर्व प्रधान मेवाराम प्लॉट के बीच से अपना रास्ता बता रहे थे। इस बात को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका था। लेकिन तीन दिन पहले पूर्व प्रधान मेवाराम में अपने बेटों के साथ पुर कोटेदार राधेश्याम के परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हमला कर दिया। फायरिंग में 3 गोली पूर्व कोटेदार राधेश्याम को लगी। इसके अलावा हमले में राधेश्याम के परिवार की महिलाएं भी घायल हो गई।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो थे। हत्या का लाइव वीडियो सामने आने के बाद वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि पुलिसकर्मी लोगों को हटाने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच दबंग पूर्व प्रधान अपनी रायफल से ताबड़तोड़ गोलियां चलाता हुआ नजर आ रहा है।
एएसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि हत्या करने वालों को पकड़ लिया गया है। गांव में पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है।
यह भी पढ़ें: आगरा, प्रयागराज और गाजियाबाद में कमिश्नरी सिस्टम, जानिए कितनी बदल जाएगी पुलिसिंग